हैदराबाद में बीजेपी MLA टी राजा की गिरफ्तारी के दावे से पुराना वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 5 मई 2019 की घटना का है. हैदराबाद के अंबरपेट क्षेत्र में धार्मिक स्थल से जुड़े विवाद में पुलिस ने भाजपा विधायक टी राजा सिंह को गिरफ्तार किया था.

तेलंगाना के हैदराबाद स्थित गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा सिंह की गिरफ्तारी का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे से वायरल है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 5 मई 2019 का है. धार्मिक स्थल से जुड़े एक विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो जाने के बाद पुलिस ने भाजपा विधायक टी राजा समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल :
हैदराबाद में अवैध मस्जिद निर्माण का विरोध करने पर पुलिस द्वारा भाजपा विधायक की गिरफ्तारी के दावे से यह वीडियो वायरल है.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हैदराबाद में बनाई जा रही गैर कानूनी मस्जिद, विरोध करने पर इकलौते हिंदू विधायक राजा सिंह पर बर्बरता, निर्दयता से किया गया गिरफ्तार.' आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
6 साल पुरानी घटना का है वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Telangana Poster नाम के यूट्यूब चैनल पर 6 मई 2019 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो को तेलंगाना के अंबरपेट में भाजपा विधायक टी राजा सिंह की गिरफ्तारी का बताया गया है.
धार्मिक स्थल को लेकर जुड़ा विवाद
संबंधित की-वर्ड से सर्च करने पर हमें घटना से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. ईटीवी भारत की 5 मई 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के अंबरपेट क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए एक धार्मिक स्थल के हिस्से को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया था. जमीन को लेकर नगर निगम और वक्फ बोर्ड के बीच विवाद था.
इसी विवाद के दौरान 5 मई 2019 को दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई जिसमें सात लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पाने के लिए दोनों पक्षों से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की थी. इसी दौरान पुलिस ने भाजपा विधायाक टी राजा सिंह को भी गिरफ्तार किया था.
भाजपा विधायक ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
जांच में हमें विधायक टी राजा सिंह के एक्स अकाउंट पर 5 मई 2019 को इसी गिरफ्तारी से जुड़ा वीडियो मिला. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए लिखा, 'हैदराबाद के अंबरपेट में सड़क पर अवैध मस्जिद निर्माण का विरोध करने के दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा गिरफ्तार किया गया. हिंदू वाहिनी और स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया.'