Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • बंगाल में साधुओं की पिटाई का पुराना...
फैक्ट चेक

बंगाल में साधुओं की पिटाई का पुराना वीडियो गाजियाबाद के गलत दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बंगाल के पुरुलिया में 11 जनवरी 2024 को स्थानीय लोगों द्वारा साधुओं को पीटने की घटना का है.

By -  Shivam Bhardwaj
Published -  6 Aug 2025 6:25 PM IST
  • Listen to this Article
    Old video of sadhus being beaten up in West Bengal goes viral with claim of Ghaziabad

    सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में महिलाओं के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाने के दावे से साधुओं की पिटाई का असंबंधित वीडियो वायरल है.

    बूम ने जांच में पाया कि साधुओं को पीटने की घटना का वायरल वीडियो बंगाल के पुरुलिया जिले के गौरांगडीह का है जहां 11 जनवरी 2024 को स्थानीय लोगों ने साधुओं को किडनैपर समझकर पीट दिया था.

    क्या है वायरल दावा ?

    फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुरादनगर गंगनहर पर मंदिर के बाहर चेंजिंग रूम का है, इसमें CCTV कैमरा लगा मिला है. सभी कैमरों की लाइव फीड महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल पर थी. महंत के मोबाइल से पुलिस को महिलाओं के कपड़े बदलते हुए कई क्लिप मिली है. महंत पर FIR दर्ज, महंत हुआ फरार. लेकिन अन्य बाबाओं की धुलाई हो रही है आप वीडियो में देख सकते हैं'. आर्काइव लिंक

    एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक


    पड़ताल में क्या मिला :


    पश्चिम बंगाल का है वीडियो

    वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें एक्स पर 13 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. जिसमें वायरल वीडियो को पश्चिम बंगाल का बताया गया है.

    संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली न्यूज रिपोर्ट मिली. टाइम्स नाउ की 13 जनवरी 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में स्थानीय लोगों ने गंगा सागर मेले जा रहे साधुओं के एक समूह की पिटाई कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

    गलतफहमी का शिकार बने थे साधु

    जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार, 11 जनवरी 2024 को साधुओं का एक समूह गंगासागर मकर संक्रांति मेले के आयोजन में शामिल होने जा रहा था. पुरुलिया में साधुओं ने गाड़ी रोककर मंदिर जा रही लड़कियों से रास्ता पूछा, लड़कियां चिल्लाकर भागने लगीं तो स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए और साधुओं को अपहरणकर्ता समझकर पीट दिया. भीड़ ने साधुओं के कपड़े भी फाड़ दिए. पुलिस ने आरोपियों को छुड़ाया और काशीपुर थाने ले आई.

    इस घटना पर पुरुलिया तत्कालीन एसपी अविजित बनर्जी ने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गौरांगडीह के पास तीन लड़कियां पूजा के लिए काली मंदिर जा रही थीं, एक कार उनके पास रुक गई, साधुओं ने उनसे कुछ पूछा, भाषा नहीं समझ पाने के चलते उनके बीच कुछ गलतफहमी हो गई, लड़कियों ने सोचा कि साधु उनका पीछा कर रहे हैं.

    घटना के समय यह वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ भी वायरल हुआ था. उस समय पुरुलिया पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर वायरल दावे का खंडन किया था. काशीपुर के पास गंगासागर जा रहे साधुओं और 3 नाबालिग लड़कियों के बीच भाषा को समझने को लेकर गलतफहमी हो गई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने साधुओं को पीट दिया था.


    pic.twitter.com/f0E8Mdi3IA

    — Purulia Police (@PuruliaPolice) January 13, 2024


    गाजियाबाद की घटना से नहीं वीडियो का संबंध

    एबीपी न्यूज की 25 मई 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद के मुराद नगर में गंगनगर घाट पर शनि मंदर के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगे होने की घटना सामने आई थी. ये कैमरा महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल फोन से कनेक्ट था. घटना के संबंध में पुलिस ने 23 मई 2024 को थाना मुराद नगर में मामला दर्ज किया था.


    यह भी पढ़ें -दान के लिए लड़ते साधुओं के दावे से वायरल वीडियो कर्नाटक की एक परंपरा का है


    यह भी पढ़ें -महाकुंभ में साधु के भेष में आतंकी की गिरफ्तारी का फर्जी दावा वायरल


    Tags

    West BengalUttar PradeshGhaziabad
    Read Full Article
    Claim :   वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में महिलाओं के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाने वाले साधुओं की पिटाई का है.
    Claimed By :  Facebook and X user
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!