अकबरुद्दीन ओवैसी के भाषण का पुराना वीडियो हालिया भाषा विवाद से जोड़कर वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2012 से इंटरनेट पर मौजूद है, इसका हालिया मराठी भाषा विवाद से कोई संबंध नहीं है.

सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को ललकारने के दावे से अकबरुद्दीन ओवैसी का वीडियो वायरल है. अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक हैं. वायरल वीडियो में ओवैसी, ठाकरे भाइयों को आंध्र प्रदेश आने के लिए ललकार रहे हैं और सांप्रदायिक बयानबाजी कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2012 से इंटरनेट पर मौजूद है. वीडियो महाराष्ट्र के नांदेड़ में अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा एक जलसा कार्यक्रम में दिए गए भाषण का है.
महाराष्ट्र में मराठी भाषा विवाद की घटनाओं और 05 जुलाई 2025 को उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के मंच साझा करने के बाद बने राजनीतिक माहौल में अकबरुद्दीन ओवैसी का पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में वह कह रहे हैं, "अरे आंध्र में आओ न , बड़े ठाकरे हैं, कहां के ठाकरे हैं, आओ, मैं तुम्हारे पास आया हूं, हिम्मत है तो तुम मेरे पास आओ, बताता हूं..."
क्या है वायरल दावा :
महाराष्ट्र में ठाकरे भाइयों को ललकारने के दावे से अकबरुद्दीन ओवैसी का पुराना वीडियो वायरल है.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'अकबरउद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में आकर सरेआम मंच से राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को चुनौती दी...' आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
महाराष्ट्र के नांदेड़ का है वीडियो
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Deccan Media यूट्यूब चैनल पर 20 फरवरी 2021 को अपलोड किया गया वीडियो का लॉन्ग वर्जन मिला. वीडियो को अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा नांदेड़ में दिए गए भाषण का बताया गया है.
2012 से इंटरनेट पर मौजूद है वीडियो
हिंट मिलने के बाद कीफ्रेम को संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें MY Deccan फेसबुक पेज पर 07 दिसंबर 2012 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, 04:25 मिनट की अवधि पर वायरल हिस्से को सुना जा सकता है.
वीडियो में अकबरुद्दीन ओवैसी कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर निशाना साध रहे हैं. वे कृष्णा समिति की सिफारिशों को लागू न करा पाने के लिए कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं की आलोचना करते हैं. इसके बाद 04:28 मिनट की अवधि पर वे कहते हैं, एक मुसलमान हलफ लेने जाता है तो माइक खींच लेते हैं, अरे आन्ध्रा में आओ न, बड़े ठाकरे हैं, कहां के ठाकरे हैं, आओ, मैं तुम्हारे पास आया हूं, हिम्मत है तो तुम मेरे पास आओ, बताता हूं.
अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को अक्टूबर 2014 में अपलोड किया था. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'महाराष्ट्र के लोगों को यह क्लिप जरूर देखनी चाहिए, एमआईएम और अकबरुद्दीन ओवैसी की ताकत'.
वायरल वीडियो इंटरनेट पर 2012 से मौजूद है. अकबरुद्दीन ओवैसी का वायरल हो रहा भाषण पुराना है, इसका महाराष्ट्र के हालिया भाषा विवाद से कोई संबंध नहीं है.