Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • मिस्र और इंडोनेशिया की तस्वीर भारत...
फैक्ट चेक

मिस्र और इंडोनेशिया की तस्वीर भारत में रमज़ान की भीड़ बताकर वायरल

तस्वीरों को शेयर करते हुए मांग की जा रही है कि कुंभ मेला के शाही स्नान को प्रतीकात्मक घोषित करने के बाद अब रमज़ान की भीड़ पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए.

By - Mohammad Salman |
Published -  20 April 2021 4:53 PM IST
  • मिस्र और इंडोनेशिया की तस्वीर भारत में रमज़ान की भीड़ बताकर वायरल

    मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीनों में से एक रमज़ान (Ramadan 2021) में बड़ी तादाद (crowd) में नमाज़ (Namaz) अदा करते हुए दिखाती दो तस्वीरें फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल हो रही हैं. भारत (India) के संदर्भ में जोड़कर शेयर की गई इन तस्वीरों के साथ मांग की जा रही है कि कुंभ मेला (Kumbh Mela 2021) के शाही स्नान (shahi snan) को प्रतीकात्मक घोषित करने के बाद अब रमज़ान की भीड़ (Ban Ramzan Gatherings) पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि दोनों वायरल तस्वीरें साल भर पुरानी है और यह भारत की नहीं बल्कि मिस्र और इंडोनेशिया की हैं.

    संभल के एक मदरसे में अंतिम संस्कार के लिए जमा भीड़ का वीडियो वायरल

    गौरतलब है कि देशभर में बढ़ते कोरोना मामलो के बीच हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में हजारों श्रद्धालुओं के जमावड़े पर लोगों ने सवाल उठाया था. सरकार को उस समय सबसे ज़्यादा किरकिरी का सामना करना पड़ा कुंभ मेला में शामिल हुए सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित हो गए. पीएम मोदी ने साधु-संतो से आह्वान किया था कि कुंभ मेले के शाही स्नान को प्रतीकात्मक रखा जाये. वायरल तस्वीरें इसी प्रष्ठभूमि में शेयर की गई हैं.

    ट्विटर पर त्रिवेन्द्र सिंह राठौड़ ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "महामारी से बचने के लिए कुंभ के शाही इंसानी को प्रतीकात्मक घोषित करने के बाद अगले रमज़ान की भीड़ पर प्रतिबंधों को लागू करना चाहिए."

    After declaring shahi insaan of kumbh as symbolic to avoid pandemic next step should be to #BanRamzanGatherings pic.twitter.com/opWrOevZfP

    — त्रिवेन्द्र सिंह राठौड़ (♻️निमाड़ वाले♻️) (@RathodTrivendra) April 17, 2021

    आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.

    दिल्ली में आज रात से एक हफ़्ते का लॉकडाउन, जानिए अहम बातें

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने दोनों वायरल तस्वीरों को एक-एक करके रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये तस्वीरें मिलीं, जो बताती हैं कि ये तस्वीरें न केवल पुरानी है बल्कि इनका संबंध भारत से है ही नहीं.

    पहली तस्वीर

    हमनें तस्वीर को रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो पाया कि यह तस्वीर अरब न्यूज़ की एक रिपोर्ट में प्रकाशित की गई थी. रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर तस्वीर के नीचे दिए गए विवरण में पढ़ा जा सकता है कि यह तस्वीर अफ़्रीकी मुस्लिम देश मिस्र (Egypt) की राजधानी काहिरा (Cairo) की ऐतिहासिक अम्र इब्न अल-आस मस्जिद की हैं, जहां ईद के मौक़े पर लोग नमाज़ अदा कर रहे हैं.


    इसके अलावा, सऊदी गैज़ेट की 5 जून 2019 की रिपोर्ट में प्रकाशित इस तस्वीर के साथ कहा गया है कि मिस्र के मुसलमानों ने बुधवार को पुराने काहिरा (Cairo) के ऐतिहासिक अम्र इब्न अल-आस मस्जिद में रमज़ान के पवित्र रोज़ा ख़त्म होने पर ईद- उल- फ़ितर की नमाज़ पढ़ी. तस्वीर का श्रेय एएफ़पी को दिया गया है. हमने इस तस्वीर को गेटी इमेजेज़ पर भी पाया. इससे पुष्टि हो जाती है कि यह तस्वीर 5 जून 2019 को मिस्र के पुराने काहिरा में ईद की नमाज़ के दौरान मोहम्मद अल शाहिद ने खींची थी.

    दूसरी तस्वीर

    हमनें तस्वीर को रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो कई न्यूज़ वेबसाइट पर यह तस्वीर मिली. न्यू इंग्लैंड पब्लिक मीडिया, साउथ कैरोलिना पब्लिक रेडियो और एनपीआर वेबसाइटों पर प्रकाशित 24 अप्रैल 2020 की रिपोर्ट इस वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है.


    तस्वीर के विवरण में बताया गया है कि इंडोनेशिया में धार्मिक रूप से रूढ़िवादी प्रांत आचेह के लखोसेउमावे में मुस्लिम पुरुषों ने रमज़ान के पवित्र महीने के पहले दिन मस्जिद में नए कोरोनोवायरस प्रकोप की चिंताओं के बावजूद शुक्रवार की प्रार्थना में शामिल हुए.

    फ़ेक न्यूज़ अलर्ट: पिछले हफ़्ते वायरल हुईं पांच मुख्य फ़र्ज़ी ख़बरें

    Tags

    Kumbh Mela 2021RamadanHindu-Muslimcovid-19 indiaViral ImagesFact Check#Fake News
    Read Full Article
    Claim :   तस्वीर भारत में रमज़ान की भीड़ दिखाती हैं.
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!