क्या पुलिसकर्मी पर तलवार उठाने वाले निहंग सिख को बाद में पुलिस ने पीटा?
पहली तस्वीर में एक निहंग सिख को दिखाया गया है जो एक पुलिसकर्मी पर तलवार उठाए हुए है. दूसरी तस्वीर में एक घायल चेहरे के साथ एक बुज़ुर्ग सिख व्यक्ति को दिखाया गया है.
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक सेट इस दावे के साथ वायरल है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान पुलिस से भिड़ने वाले सिख प्रदर्शनकारी को दिल्ली पुलिस ने बाद में घायल कर दिया था. पहली तस्वीर में एक निहंग सिख को दिखाया गया है जो एक पुलिसकर्मी पर तलवार उठाए हुए है. दूसरी तस्वीर में एक घायल चेहरे के साथ एक बुज़ुर्ग सिख व्यक्ति को दिखाया गया है.
बूम ने पाया कि दोनों तस्वीरें एकदूसरे से असंबंधित हैं. पहली तस्वीर 26 जनवरी को आयोजित किसान ट्रैक्टर परेड की है जबकि दूसरी तस्वीर दिसंबर 2020 से है.
किसान आंदोलन: रिहाना की एडिटेड तस्वीर वायरल
वायरल पोस्ट किसान आंदोलन में शामिल किसानों पर कटाक्ष करता है, जो 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान बैरिकेड्स को तोड़कर लाल किला परिसर में पहुंचे थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लिया था. वायरल पोस्ट में दूसरी असंबंधित तस्वीर यह दावा करने के लिए शेयर की जा रही है कि कई किसानों को लाल किले के परिसर में उपद्रव के बीच पुलिस की जवाबी कार्यवाई का सामना करना पड़ा था.
फ़ेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए विद्यासागर शुक्ला नाम के एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा कि "बाबा जी की कम्बल ठुकाई, क्या से क्या हो गए देखते देखते."
पोस्ट यहां देखें और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें
पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें
क्या 'दिल्ली के जाट किसानों' ने पी.एम. मोदी का गुणगान किया? वीडियो पुराना है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि दोनों तस्वीरें असंबंधित हैं और प्रदर्शनकारी किसान को घायल सिख व्यक्ति के रूप में गलत पहचान दी गई है.
पहली तस्वीर
हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो 26 जनवरी को प्रकाशित इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में यही तस्वीर मिली. तस्वीर के कैप्शन के अनुसार, एक निहंग समर्थक किसान की गाज़ीपुर सीमा पर पुलिस के साथ 'किसान गणतंत्र परेड' के दौरान झड़प हुई थी. तस्वीर का श्रेय पीटीआई को दिया गया है. हमें पीटीआई के आर्काइव में यही तस्वीर मिली.
दूसरी तस्वीर
हमने दूसरी तस्वीर पर रिवर्स इमेज चलाया तो पाया कि पंजाबी सिंगर और अभिनेत्री सोन्या मान के फ़ेसबुक पोस्ट पर यह तस्वीर मिली. पोस्ट में बताया गया है कि यह घटना पंजाब के वडाला में घटित हुई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली जाते समय एक सड़क दुर्घटना का सामना किया.
सड़क दुर्घटना से जुड़ी इन्हीं तस्वीरों को शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम मजीठिया ने भी 27 दिसंबर 2020 को ट्वीट किया था. ट्वीट के अनुसार, कीर्ति किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन स्थल पर जाते समय एक दुर्घटना का सामना किया.
हम कीर्ति किसान यूनियन्स वर्कर्स (KKUW) के राज्य अध्यक्ष निर्भय सिंह धुड़ीके से संपर्क किया, जिन्होंने सड़क दुर्घटना की पुष्टि की. उन्होंने बता, "किसान दिल्ली जा रहे थे वे एक दुर्घटना में घायल हो गए. वे अब ठीक हैं." इन्हीं तस्वीरों को कीर्ति किसान यूनियन्स वर्कर्स के फ़ेसबुक पेज पर भी शेयर किया गया है.
क्या 'दिल्ली के जाट किसानों' ने पी.एम. मोदी का गुणगान किया? वीडियो पुराना है