Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • मोदी विरोधी सेंटीमेंट दिखाता यह...
फैक्ट चेक

मोदी विरोधी सेंटीमेंट दिखाता यह सर्वे एनआईए ने नहीं करवाया, वायरल दावा फर्जी है

बूम ने पाया कि एनआईए चुनाव से संबंधित किसी तरह का राजनीतिक सर्वेक्षण नहीं करता है.

By -  Nidhi Jacob
Published -  31 March 2024 4:05 PM
  • Listen to this Article
    मोदी विरोधी सेंटीमेंट दिखाता यह सर्वे एनआईए ने नहीं करवाया, वायरल दावा फर्जी है

    सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ यह दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जैसी खुफिया एजेंसियों ने ऐसे सर्वे करवाए हैं, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में गिरावट के संकेत देते हैं. बूम ने एक आधिकारिक सरकारी सूत्र से बात की, जिन्होंने बताया कि एनआईए किसी भी तरह से राजनीतिक सर्वेक्षण नहीं कराता है.

    एक्स पर कांग्रेस के एक सदस्य ने भी अंग्रेजी कैप्शन के साथ यह दावा पोस्ट किया. दावे में सर्वे के कई प्रमुख निष्कर्षों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें मोदी की छवि में गिरावट, राम मंदिर मुद्दे पर कम होती अपील और युवाओं और महिलाओं का बढ़ता विरोध समेत अन्य बिंदु शामिल हैं.

    A friend who works in NIA just told me that multiple intelligence agencies did surveys on behalf of the BJP govt.

    The results are shocking:

    1. BJP is estimated to win 190-220 seats.
    2. Modi's image is not the marketing USP anymore.
    3. Ram Mandir is not a selling point… pic.twitter.com/eFpO2cLTtr

    — Spirit of Congress✋ (@SpiritOfCongres) March 29, 2024

    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    फेसबुक पर भी इस दावे को कई यूजर्स ने पोस्ट किया है.


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    यह भी पढ़ें -पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने का फेक स्क्रीनशॉट वायरल


    फैक्ट चेक

    बूम ने वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए केंद्र सरकार के एक सूत्र से संपर्क किया, उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि एनआईए राजनीतिक सर्वे आयोजित करने या जारी करने में किसी प्रकार शामिल नहीं है. एक अधिकारी ने नाम न छापने के अनुरोध पर बूम को बताया, "एनआईए कोई राजनीतिक सर्वेक्षण नहीं करता है."

    अभी एनआईए भारत में आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी के रूप में काम करती है. यह मुख्य रूप से आतंकवाद और अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों की जांच और उससे संबंधित मुकदमे को देखती है. राजनीतिक दलों के लिए राजनीतिक सर्वे करना जांच एजेंसी के अधिकार क्षेत्र से बाहर है.

    आम तौर पर, प्राइवेट सलाहकार एजेंसियां राजनीतिक नेताओं को जमीनी जानकारी देने के लिए विभिन्न दलों को सेवाएं प्रदान करती हैं. उदाहरण के लिए, द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा ने पिछले साल देशभर में सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का व्यापक सर्वे करने के लिए दो बाहरी चुनाव सलाहकार एजेंसियों को काम पर रखा था. इनमें से एक चेन्नई में और दूसरी दिल्ली में स्थित एजेंसी थी.

    हालांकि राजनीतिक नेताओं ने सर्वेक्षण को आम चुनाव की तैयारियों का एक नियमित हिस्सा बताकर इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दिया. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर फैसला परिणाम सामने आने के बाद किया जाएगा.

    इसके अलावा, इस साल की शुरुआत में, भाजपा ने नमो ऐप पर 'जन मन' ऑनलाइन सर्वे शुरू किया. इसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों के विचारों को समझना और अप्रैल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले सत्तासीन पार्टी के प्रदर्शन का आकलन करना था. इस सर्वे में सत्तारूढ़ दल के शासन, उसके नेतृत्व और उनके स्थानीय सांसदों के प्रदर्शन पर लोगों की राय से जुड़े प्रश्न शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें -लुटेरे की कहानी बताते पीएम मोदी का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

    Tags

    BJPBHARTIYA JANTA PARTYNIACongressFalse claim
    Read Full Article
    Claim :   एनआईए में काम करने वाले एक दोस्त ने मुझे बताया कि कई खुफिया एजेंसियों ने भाजपा सरकार की ओर से सर्वे किया था.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!