ईद को लेकर वायरल दैनिक जागरण का यह कथित विज्ञापन एडिटेड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल कटिंग के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. दैनिक जागरण ने ईद को लेकर नहीं बल्कि होलिका दहन के सम्बन्ध में विज्ञापन प्रकाशित किया था.
Claim
दैनिक जागरण में छपा विज्ञापन, इस ईद पर एक मुहल्ले में एक ही बकरे की कुर्बानी दें
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में नज़र आ रहा दैनिक जागरण का कथित विज्ञापन (एड) एडिटेड है. असल एड में 'एक मुहल्ला-एक बकरा' की जगह 'एक मुहल्ला-एक होलिका' लिखा हुआ था. बूम इससे पहले मार्च 2023 में भी इस तस्वीर को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. पड़ताल के दौरान दैनिक जागरण मुरादाबाद के फ़ेसबुक पेज पर 04 मार्च 2023 के पोस्ट में हमें वायरल विज्ञापन से मिलता-जुलता विज्ञापन मिला जिसमें 'एक मुहल्ला-एक बकरा' की स्थान पर 'एक मुहल्ला-एक होलिका' लिखा हुआ है. बूम ने दैनिक जागरण के मुरादाबाद संस्करण को भी देखा जिसमें यह विज्ञापन था. विज्ञापन में लोगों से एक मोहल्ले में एक ही होलिका दहन करने की अपील की गई थी. इतना ही नहीं, हमने यह भी पाया कि इसी संस्करण में छपे विज्ञापन को ही एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. बूम को दैनिक जागरण के उत्तर प्रदेश के संपादक आशुतोष शुक्ला का बयान भी मिला, जिसमें उन्होंने वायरल विज्ञापन को फ़ेक बताते हुए कहा था कि "दैनिक जागरण का अभियान 'एक मुहल्ला-एक होलिका' है. यह हमारा पर्यावरण संरक्षण अभियान है और यह विज्ञापन पहले भी कई बार प्रकाशित हो चुका है." पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें