उत्तर प्रदेश में छात्रों की पिटाई के रूप में वायरल ये वीडियो पुराना है
वीडियो को उत्तर प्रदेश में RRB-NTPC परीक्षा में कथित धांधली का विरोध करने वाले छात्रों की पुलिस द्वारा पिटाई के रूप शेयर किया गया है.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में साल 2019 के CAA-NRC विरोधी प्रदर्शन के बीच लाइब्रेरी में बैठे छात्रों पर पुलिसिया कार्यवाई का एक वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल है. वीडियो को उत्तर प्रदेश में RRB-NTPC परीक्षा में कथित धांधली का विरोध करने वाले छात्रों की पुलिस द्वारा पिटाई के रूप शेयर किया गया है.
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा 'उत्तरप्रदेश शासन को धन्यवाद कहना पढ़ने गए बच्चे ज़िंदा घर लौट सके ~अभिवावक'.
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
राजस्थान में बीजेपी नेता की पिटाई की तस्वीर उत्तर प्रदेश से जोड़कर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो असल में पुराना है और 15 दिसंबर 2019 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया की ओल्ड लाइब्रेरी का है.
16 फ़रवरी 2020 की एनडीटीवी की रिपोर्ट में हमें यही वीडियो मिला. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो जामिया की ओल्ड लाइब्रेरी का है जहां पढ़ाई कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी थी. इस घटना में बड़ी तादाद में छात्र घायल हुए थे. हालांकि, रिपोर्ट में एनडीटीवी ने वीडियो की पुष्टि करने से इंकार किया है. इस वीडियो को जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी की तरफ़ से रिलीज़ किया गया था.
वहीं, द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार, 15 दिसंबर, 2019 की रात को, पुलिसकर्मियों ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों के ख़िलाफ़ कार्यवाई करते हुए विश्वविद्यालय पुस्तकालय में प्रवेश किया था और वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों की पिटाई की थी.
रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस ने कहा था कि वे कैंपस में तब घुसे थे जब आसपास के इलाकों में बसों को आग लगाने वाले लोगों ने अंदर शरण ली थी. हालांकि, छात्रों ने आरोप लगाया था कि सुरक्षाकर्मियों ने पुस्तकालय के शोधार्थियों के खंड में भी प्रवेश किया और छात्रों के साथ मारपीट की थी.
जांच के दौरान हमें यही वीडियो लल्लनटॉप के यूट्यूब चैनल पर भी मिला. अन्य रिपोर्ट यहां और यहां देखें.
हरियाणा में अग्नि तपस्या कर रहे साधु की तस्वीर हिमालय की बताकर वायरल
गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा परिणाम को लेकर बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक छात्रों का विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई जगहों पर छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया. प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके हॉस्टल में घुस गई और प्रदर्शनकारी छात्रों को पीटा.