Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • पटना में 'जन विश्वास रैली' के दौरान...
फैक्ट चेक

पटना में 'जन विश्वास रैली' के दौरान जुटी भारी भीड़ की यह तस्वीर फर्जी है

सोशल मीडिया पर 'जन विश्वास रैली' के दौरान उमड़ी भीड़ दिखाने वाली एक तस्वीर वायरल है. बूम ने पाया कि यह सात साल पुरानी तस्वीर है, रैली में ज्यादा भीड़ दिखाने के लिए असली तस्वीर को एडिट किया गया था.

By -  BOOM FACT Check Team
Published -  4 March 2024 6:17 PM IST
  • Listen to this Article
    पटना में जन विश्वास रैली के दौरान जुटी भारी भीड़ की यह तस्वीर फर्जी है

    सोशल मीडिया पर जन सैलाब की एक सात साल पुरानी और मॉर्फ्ड तस्वीर फिर से वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह रविवार, 3 मार्च को पटना में हुई इंडिया गठबंधन की 'जन विश्वास रैली' में जुटी भीड़ की तस्वीर है.

    इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स यूजर सुप्रिया भारद्वाज ने लिखा, '… पटना का गांधी मैदान @yadavtejashwi जी ने कहा था 'खेल अभी बाकी है' …और आज उस खेल की पहली झलक दिख गई है …अभूतपूर्व !!! #INDIA गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता पहुंच रहे हैं.'


    आर्काइव लिंक.

    गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में 3 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की 'जन विश्वास रैली' में विपक्षी गठबंधन के दलों के नेता एकजुट हुए. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सीपीआई(एम) के नेता सीतराम येचुरी समेत कई नेता मौजूद रहे.

    वायरल तस्वीर को मध्यप्रदेश के कांग्रेस के एक नेता रामनिवास रावत ने भी इसी दावे के साथ शेयर किया.


    यह मॉर्फ्ड तस्वीर हालिया जन विश्वास रैली के गलत दावे से एक्स और फेसबुक पर खूब वायरल है. बूम ने 2017 में इस तस्वीर का फैक्ट चेक किया था, रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है.


    2017 की है मॉर्फ्ड तस्वीर

    बूम ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, इसके जरिए हम राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक ट्वीट तक पहुंचे. 27 अगस्त 2017 को किए इस पोस्ट में लालू प्रसाद ने भीड़ की मॉर्फ्ड तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, 'लालू के "आधार" के सामने कोई "चेहरा" नहीं टिकेगा. आइए और जितना गिन सकते हैं गिनिए. गांधी मैदान, पटना. #DeshBachao' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)


    उस समय भारतीय जनता पार्टी के गिरिराज सिंह और कपिल मिश्रा समेत कई लोगों ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए भारी संख्या में भीड़ दिखाती इस फोटोशॉप्ड तस्वीर को शेयर करने के लिए लालू यादव की आलोचना की थी.

    Lalu ji's rally can be seen from space . pic.twitter.com/wgI1ZkVEFu

    — Shandilya Giriraj Singh (मोदी का परिवार) (@girirajsinghbjp) August 27, 2017

    पड़ताल में हमें न्यूज एजेंसी ANI के एक्स अकाउंट पर भी तस्वीर से मिलता-जुलता एक पोस्ट मिला, इस पोस्ट की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ग्राउंड में वायरल तस्वीर की तुलना में काफी कम भीड़ है.

    RJD's Patna rally: Picture taken from same point where Lalu Prasad Yadav's purported picture was taken; crowd sizes are different. pic.twitter.com/3QuEsBlQua

    — ANI (@ANI) August 27, 2017


    इसके अलावा हमें फेसबुक पर इसकी मूल तस्वीर मिली, जिसे शमशीर अहमद नाम के यूजर ने शेयर किया था. अहमद ने राजद के देश बचाओ- बीजेपी भगाओ अभियान का जिक्र करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें वायरल तस्वीर भी शामिल है.



    इससे स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर 2017 की है और एडिटेड है. इसका हाल में बिहार में हुई 'जन विश्वास रैली' से कोई संबंध नहीं है.

    यह भी पढ़ें -बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भाषण का वीडियो ग़लत संदर्भ में वायरल

    Tags

    RJDLalu Prasad YadavTejashwi YadavPatnaBihar
    Read Full Article
    Claim :   तस्वीर पटना, बिहार की 'जन विश्वास महारैली' में जुटी भारी भीड़ की है.
    Claimed By :  Facebook & X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!