फैक्ट चेक
टॉय गन से झाड़-फूंक का वीडियो मलेशिया से है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे हैं मुस्लिम व्यक्ति का भारत से कोई संबंध नहीं है.
Claim
टॉय गन तकनीक से भूत भगाते मौलाना
FactCheck
सोशल मीडिया पर टॉय गन को हाथ में लेकर झांड-फूंक करते दिख रहे व्यक्ति का वायरल वीडियो असल में मलेशिया से है, भारत से इसका कोई संबंध नहीं है. बूम पहले भी इस वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. 2018 की मलेशियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वीडियो में झांड-फूंक करते दिख रहे व्यक्ति का नाम उस्ताद मोहम्मद रफ़ी हारुन है और वह मलेशिया के कुआला तेरेंगानु शहर का रहने वाला है. वह एक इंटरव्यू में कहता हैं कि कुछ चिकित्सक इलाज़ के दौरान रोगियों को ग़लत नियत से छूते हैं. मैं टॉय गन का इस्तेमाल सिर्फ़ एक मैथड के तौर पर करता हूँ जबकि इलाज़ के दौरान में क़ुरान की आयतें पढ़ता हूँ. वायरल वीडियो के बारे में बताते हुए वह कहता है कि रोगी की सहमति से ही हमारी वेबसाइट पर वीडियो अपलोड किया गया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें
Claim : टॉय गन से भूत भगाने का लेटेस्ट तरीका
Claimed By : Facebook Posts
Fact Check : Misleading