Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • हिंदुओं से सामान न खरीदने की अपील...
फैक्ट चेक

हिंदुओं से सामान न खरीदने की अपील करते मुस्लिम व्यक्ति का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

बूम को बाड़मेर पुलिस ने बताया कि मामला 2019 का है. हालिया किसी घटना से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.

By - Sachin Baghel |
Published -  19 March 2023 10:27 AM
  • हिंदुओं से सामान न खरीदने की अपील करते मुस्लिम व्यक्ति का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ में खड़ा एक मौलाना भाषण देता हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो को हाल का बताकर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के बाड़मेर में मौलाना ने सभी मुस्लिमों के लिए फतवा जारी किया है कि जाट, गुर्जर और चौधरियों की दुकानों से कोई सामान नहीं खरीदना है और ना हि इनके वाहनों में बैठना है.

    आगे दावा किया है कि इस जमात के लोग पुरे भारत की मस्जिदों में मुसलमानों को इक्कठ्ठा कर इस तरह के फतवे जारी कर रहे हैं. इस दावे को उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक समेत कई लोगों ने शेयर किया है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल वीडियो 2019 का है, उसी वक्त भाषण देने वाले व्यक्ति पर पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की थी.

    क्या जामा मस्जिद के शाही इमाम बीजेपी में शामिल हो गए? फ़ैक्ट चेक

    ट्विटर पर मथुरा के मांट विधानसभा से बीजेपी विधायक और प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "राजस्थान के बाड़मेर में एक मौलाना ने फतवा जारी किया है कि. किसी भी जाट और गुर्जर से सामान नहीं खरीदना है. ना ही इनकी गाड़ी में सफर करना है. जाट और मुसलमानों की एकता का झूठा ढोंग करने वाले कुछ तो बोलो …?"

    राजस्थान के बाड़मेर में एक मौलाना ने फतवा जारी किया है कि | किसी भी जाट और गुर्जर से सामान नहीं खरीदना है | ना ही इनकी गाड़ी में सफर करना है |
    जाट और मुसलमानों की एकता का झूठा ढोंग करने वाले कुछ तो बोलो …?

    — Rajesh Chaudhary (@rajeshchbjp) March 15, 2023

    आर्काइव वर्जन यहाँ देखें.

    ट्विटर पर खुद को अखिल भारतीय जाट महासभा के आईटी सेल अध्यक्ष बताने वाले अरविन्द सिंह ने भी एक ट्वीट के रिप्लाई में इस वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया.

    आज राजस्थान के अंदर बाड़मेर में मौलाना ने फतवा जारी किया है कि जाट, गुर्जर,चौधरीयों से कोई समान कोई भी वस्तू ना खरीदें साथ ही इनकी किसी भी गाड़ी में ना बैठें...
    यह जमात के लोग पूरे भारत की मस्जिदों में घूम घूम कर मुसलमानों को इकट्ठा करके इस तरह का फतवा देते रहे हैं

    एक ख़बर यह… https://t.co/rogNTtxkm1 pic.twitter.com/qgxFBPMqqX

    — Arvind Chaudhary IAC (@Arvindaas) March 14, 2023

    ट्विटर पर अन्य लोगों ने भी वीडियो को हाल का बताते हुए शेयर किया है.

    फ़ेसबुक पर भी कई यूज़र्स ने वीडियो को हालिया बताते हुए पोस्ट किया है जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो फ़ेसबुक पर 1 जुलाई 2019 की एक पोस्ट में यही वीडियो मिली. कैप्शन में वीडियो को राजस्थान के बाड़मेर के गागरिया गांव का बताया गया है.



    फ़ेसबुक पर 2019 की एक अन्य पोस्ट में भी यह वीडियो मिला.

    आगे और पड़ताल करने पर ट्विटर पर बाड़मेर पुलिस का इस वीडियो के सन्दर्भ में ट्वीट मिला. पुलिस ने इस वीडियो बाड़मेर के थाना बिजराड के ग्राम भोजारिया का 2019 का बताया. पुलिस ने आगे बताया कि थाना रामसर के गागरिया गांव में पेट्रोल पंप के सामने 28 जून 2019 को एक प्राइवेट बस से एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी. इस घटना के विरोध में मृतक के परिजनों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान एक परिजन ने इस तरह का भाषण भी दिया था. उस व्यक्ति पर उसी समय नियमानुसार कार्यवाही की गई थी.

    1/1 उक्त वीडियो ग्राम भोजारिया पुलिस थाना बिजराड का 2019 का है। पुलिस थाना रामसर के गागरिया गांव में पेट्रोल पंप के सामने दिनांक 28.6.2019 को एक प्राइवेट बस से एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति की मृत्यु एवं तीन व्यक्ति घायल हो गए थे।

    — Barmer Police (@Barmer_Police) March 15, 2023

    इसके बाद बूम ने बिजराड पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने बताया कि मामला 2019 का है और भाषण देने वाले व्यक्ति पर उसी समय कार्यवाही की गयी थी. पास में रामसर थाने के एक गाँव में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी. नाराजगी में मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन किया था उसी वक्त का यह वीडियो है.

    रामसर पुलिस ने बूम को सड़क दुर्घटना मामले की एफआईआर कॉपी भी प्रदान की जो 28 जून 2019 को मृतक के परिजनों ने दर्ज करवाई थी.



    नहीं, सऊदी अरब ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर नहीं लगाया प्रतिबंध

    Tags

    RajasthanMaulanaHindusFact Check
    Read Full Article
    Claim :   राजस्थान के अंदर बाड़मेर में मौलाना ने फतवा जारी किया कि हिन्दुओं से कोई सामान नहीं खरीदों
    Claimed By :  Uttar Pradesh BJP MLA
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!