इस्तीफे के बाद भावुक नहीं हुए थे मनोहर लाल खट्टर, वायरल वीडियो पुराना है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मार्च 2021 का है. उस समय मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली में महिला विधायकों के ट्रैक्टर खींचने के वाकये का जिक्र कर भावुक हो गए थे.
हरियाणा में चुनावी उठापटक के बीच सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विधानसभा में भावुक होने का एक वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रो रहे हैं.
बूम ने अपनी पड़ताल में वीडियो को तीन साल पुराना पाया. असल में मार्च 2021 में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे और पार्टी की महिला विधायक उस ट्रैक्टर को रस्सी से खींच रही थीं, इसी घटना का जिक्र करते हुए मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भावुक हो गए थे.
गौरतलब है कि इस समय हरियाणा की राजनीति में काफी हलचल है. वहां भाजपा-जजपा (जननायक जनता पार्टी) गठबंधन टूटने के बाद 12 मार्च को मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह बीजेपी नेता और लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी उठापटक के बीच पूर्व सीएम खट्टर का भावुक होता एक वीडियो वायरल है, जिसे यूजर्स इस इस्तीफे से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
लगभग 22 सेकेंड के इस वीडियो में खट्टर को कहते हुए सुना जा सकता है, 'बहुत भारी मन से … कल रात मुझे नींद नहीं आई. कल महिला दिवस था…' फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ताऊ खट्टर के एक-एक आंसू का हिसाब लिया जाएगा मोदी जी.'
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी कई वेरिफाइड यूजर्स ने वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है. यहां, यहां देखें.
फैक्ट चेक
वायरल दावों की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें Mojo Story के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 मार्च 2021 का अपलोड किया हुआ मूल वीडियो मिला. 2 मिनट 16 सेकेंड के इस मूल वीडियो में 5 सेकेंड के बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.
'मोजो स्टोरी' के इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के ट्रैक्टर चलाने और पार्टी की महिला विधायकों द्वारा उसे रस्सियों से खींचने के दृश्य पर भावुक हो गए थे. इसमें आगे बताया गया कि उन्होंने विधानसभा में कहा, 'महिला विधायकों के साथ यह व्यवहार बंधुआ मजदूरी से भी बदतर है, अगर उन्हें विरोध करना था, तो महिला सदस्यों को ट्रैक्टर पर बैठना चाहिए था और पुरुष सदस्यों को उसे खींचना चाहिए था. मैं पूरी रात सो नहीं सका.'
इसके अलावा हमें घटना से संबंधित हिंदी न्यूज वेबसाइट न्यूज नेशन में 10 मार्च 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राज्य के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में महिला विधायकों द्वारा ट्रैक्टर खींचने की घटना पर बोलते हुए भावुक हो गए थे.
इस रिपोर्ट में बताया गया कि उन्होंने घटना पर बोलते हुए कहा, 'महिला दिवस के दिन पूरी दुनिया इसे धूमधाम से मना रही थी, महिलाओं के प्रति पूरा सदन समर्पित था. सदन का संचालन भी महिलाओं के ही पास था लेकिन यहां से जाने के बाद जब टीवी पर देखा तो पता चला कि बंधुआ मजदूरों से भी बुरा महिलाओं के साथ व्यवहार किया गया. माना कि कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन था लेकिन बेहतर होता कि महिला विधायक ट्रैक्टर पर बैठी होतीं और हुड्डा अपने विधायकों के साथ उसे खींच रहे होते.'
न्यूज नेशन की इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीर भी देखी जा सकती है.
आगे हमने घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की. 11 मार्च 2021 के हिंदुस्तान के मुताबिक, हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला विधायकों ने ट्रैक्टर खींचे थे. जिसके बाद महिला आयोग ने भी घटना की निंदा की थी.
न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनोहर लाल खट्टर के बयान पर पलटवार करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि किसान आंदोलन में दिल्ली बार्डर पर अपने बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे बैठी महिलाओं को देखकर आपका दिल क्यों नहीं पसीजता? कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने भी इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, सीएम प्रदेश में बढ़ते महिलाओं पर अपराध पर लगाम क्यों नहीं लगाते?
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह 2021 की घटना है, जब पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर विधानसभा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा महिला विधायकों से ट्रैक्टर खिंचवाने की घटना का जिक्र करते हुए भावुक हो गए थे. इसका उनके इस्तीफे से कोई संबंध नहीं है.