भव्य स्वागत का यह वायरल वीडियो राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का नहीं है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2024 में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का हरियाणा के बरोदा में निकाली गई 'जन आक्रोश रैली' के दौरान का है .
सोशल मीडिया पर बुलडोजरों से फूल बरसाने का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. जिसमें दो लोग दो लोग ऊंट पर बैठकर एक रैली निकालते नज़र आ रहे है और लोग उन पर बुलडोजरों से फूल बरसात रहे हैं. यूज़र्स वीडियो को इस झूठे दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान का है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2024 में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का हरियाणा के बरोदा में निकाली गई 'जन आक्रोश रैली' के दौरान का है .
फे़सबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, *आजाद भारत मे ऐसा जोशीला स्वागत शायद ही किसी नेता का हुआ होगा, जैसा राहुल गांधी का हो रहा है"
एक्स पर भी इसी दावे के साथ ये वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 जनवरी 2024 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो से मिलता-जुलता है. इसे दूसरे एंगल से रिकार्ड किया गया है.
वीडियो पोस्ट के कैप्शन में हुड्डा ने लिखा, "बरोदा (सोनीपत) की ‘जन आक्रोश रैली’ में लोगों ने जो स्नेहपूर्ण और शानदार स्वागत किया वो मैं कभी नहीं भूल सकता. मेरे पर बरसाए गए हर एक फूल की कीमत अनमोल है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपकी अपेक्षाओं को पूरे जी-जान से पूरा करूंगा."
इससे संकेत लेते हुए हमने गूगल पर मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं. हमें इस रैली से जुड़ी कुछ खबरें मिलीं. हमें राजस्थान चौक नाम के यूट्यूब चैनल पर भी 8 जनवरी 2024 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. यह भी वायरल वीडियो से मिलता-जुलता है और इसे भी दूसरे एंगल से रिकार्ड किया गया है.
हरियाणा तक और पंजाब केसरी हरियाणा पर भी इस रैली के न्यूज़ कवरेज को भी देखा जा सकता है.
अधिक जानकारी के लिए हमने हरियाणा में मल्टीमीडिया पत्रकार विजेंद्र कुमार से सम्पर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि यह हल्का बरोदा में हुई राजस्थान कांग्रेस की जन आक्रोश रेली के दौरान का वीडियो है, जिसमें स्थानीय विधायक इन्दुराज नरवाल (भालू) और दीपेंद्र हुड्डा ऊंट पर बैठे हैं. राहुल गांधी इस रैली में शामिल नहीं हुए थे.
इन्दुराज नरवाल ने अपने फेसबुक पेज भी इस रैली के वीडियो शेयर किए हैं.
दीपेंद्र हुड्डा, इन्दुराज नरवाल और न्यूज़ चैनल पर शेयर किए गए वीडियोज में ऊंट पर बैठे दीपेंद्र हुड्डा और इन्दुराज नरवाल पर बुलडोजरों से फूलों को बरसाते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो अलग-अलग एंगल से रिकार्ड किए गए हैं.
हमने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए रूट मैप की भी जांच की, जो 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से शुरू हुई और 10 मार्च 2024 को मुंबई में समाप्त होगी, जो 20 मार्च को पूरी होनी थी. अभी यह यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड के बाद ओडिशा पहुंची है. 16 फरवरी को चंदौली के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी. रूटमैप के अनुसार यह यात्रा से हरियाणा से नहीं गुजर रही है.