Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • मनोहरलाल धाकड़ केस में शामिल महिला...
फैक्ट चेक

मनोहरलाल धाकड़ केस में शामिल महिला के दावे से AI जनरेटेड तस्वीरें वायरल

बूम ने पाया कि बीजेपी मेंबर के अश्लील वीडियो केस में शामिल महिला के दावे से वायरल तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई हैं.

By -  Jagriti Trisha
Published -  29 May 2025 10:25 AM
  • Listen to this Article
    AI generated photos are going viral in connection with Manohar Lal Dhakad case
    CLAIMये तस्वीरें भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ प्रकरण में शामिल महिला की है, जिसका नाम लुबना कुरैशी है.
    FACT CHECKबूम ने पाया कि वायरल तस्वीरें AI की मदद से बनाई गई हैं. इसके अलावा बूम से बातचीत में मध्य प्रदेश पुलिस ने महिला के नाम को लेकर किए जा रहे दावों का खंडन किया.

    सोशल मीडिया पर बीजेपी मेंबर मनोहरलाल धाकड़ के आपत्तिजनक वीडियो मामले में शामिल महिला के दावे से फर्जी तस्वीरें वायरल हैं.

    बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई हैं. वहीं बूम से बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस ने भी महिला के नाम को लेकर किए जा रहे दावों का खंडन किया है. पुलिस की ओर से अब तक महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.

    बूम ने इससे पहले भी इस मामले में शेयर किए गए एक असंबंधित वीडियो का फैक्ट चेक किया था. इस दावे में एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की पहचान मनोहरलाल धाकड़ के साथ दिख रही महिला के रूप में की गई थी.

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आपत्तिजनक वीडियो के सामने आने के बाद मनोहरलाल धाकड़ को मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने BNS की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था हालांकि एक दिन बाद ही उन्हें जमानत मिल गई. इस मामले में शामिल महिला के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है.

    इसके अलावा वीडियो वायरल होने के संबंध में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने तीन कर्मचारियों को सस्पेंड किया है.

    एक्स पर पहली तस्वीर को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने महिला का नाम लुबना कुरैशी बताया.


    पोस्ट का आर्काइव लिंक

    फेसबुक पर एक यूजर इसी दावे से एक अन्य तस्वीर साझा की.


    पोस्ट का आर्काइव लिंक

    एक अन्य फेसबुक यूजर ने भी इस प्रकरण से जोड़कर लुबना कुरैशी के दावे से एक तीसरी तस्वीर भी शेयर की.


    पोस्ट का आर्काइव लिंक


    यह भी पढ़ें -मनोहरलाल धाकड़ केस से जोड़कर महिला इंफ्लुएंसर का वीडियो गलत दावे से वायरल


    फैक्ट चेक: तीनों तस्वीरें एआई जनित हैं

    हमने मामले से संबंधित मीडिया रिपोर्ट में पाया कि आधिकारिक तौर पर आरोपी महिला की पहचान उजार नहीं की गई है.

    तस्वीरों को गौर से देखने पर हमने पाया कि इसमें मौजूद महिलाओं के चेहरे हूबहू एक जैसे नहीं हैं. साथ ही इनकी बनावट और चमक भी वास्तविक नहीं लगती. उदाहरण के लिए एक तस्वीर में महिला की आईब्रो बाहर तक उभरी हुई देखी जा सकती है. इससे हमें अंदेशा हुआ कि तस्वीरें डिजिटली क्रिएट की गई हैं.



    हमने तीनों तस्वीरों को एआई डिटेक्टर टूल पर चेक किया. Hivemoderation ने पहली तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.9 प्रतिशत जताई.



    इस टूल ने दूसरी तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 80.4 प्रतिशत बताई.



    Hivemoderation और Was it AI ने तीसरी तस्वीर को भी एआई जनित करार दिया.



    अधिक जानकारी के लिए हमने मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित भानपुरा थाने के प्रभारी आरसी डांगी संपर्क किया जहां इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी. उन्होंने बूम से बातचीत में बताया कि महिला के नाम को लेकर किए जा रहे दावों में कोई सत्यता नहीं है. उन्होंने कहा कि आरोपी महिला का नाम लुबना कुरैशी नहीं है.


    यह भी पढ़ें -तुर्की सरकार के भारतीय पर्यटकों से यात्रा रद्द न करने के आग्रह से फर्जी नोटिस वायरल


    Tags

    Madhya PradeshFact Checkgenerative aiManohar Lal Dhakad
    Read Full Article
    Claim :   ये तस्वीरें बीजेपी मेंबर मनोहरलाल धाकड़ केस में शामिल महिला की हैं.
    Claimed By :  Facebook & X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!