Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • हिंदुत्व संगठनों के कार्यक्रम में...
फैक्ट चेक

हिंदुत्व संगठनों के कार्यक्रम में मणिपुर की राज्यपाल के शामिल होने का ग़लत दावा वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला मणिपुर की राज्यपाल अनसुइया उइके नहीं बल्कि हिन्दुत्ववादी संगठन 'हिन्दू सेना' की सदस्या शबनम जैन कुंद्रा है.

By - Srijit Das |
Published -  20 Aug 2023 6:11 PM IST
  • Listen to this Article
    हिंदुत्व संगठनों के कार्यक्रम में मणिपुर की राज्यपाल के शामिल होने का ग़लत दावा वायरल

    मणिपुर के कुकी समुदाय द्वारा कथित नार्कोटेररिज्म के ख़िलाफ़ कार्यक्रम में भाग लेने वाली एक महिला का वीडियो इस ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके हिंदुत्व संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा समर्थित एक कार्यक्रम में भाग लेती हुई दिखाई दे रही हैं.

    बूम ने पाया कि वीडियो में नज़र आ रही महिला एक दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना की सदस्या शबनम जैन कुंद्रा है. हमने कार्यक्रम के आयोजक सोहन गिरी से भी बात की जिन्होंने पुष्टि की कि मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके कार्यक्रम में मौजूद नहीं थीं.

    मणिपुर इस साल मई से बहुसंख्यक मैतेई और अल्पसंख्यक कुकी समुदाय के बीच जातीय झड़पों से जूझ रहा है. हिंसक झड़पों में अब तक 180 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. राज्य में दो सप्ताह की शांति के बाद, उखरूल में ताजा हिंसा में तीन आदिवासी लोगों के मारे जाने की खबर फैलनी शुरू हो गई है. इस बीच, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कथित तौर पर उत्तर-पूर्वी राज्य में स्वतंत्रता दिवस परेड में हथियारों के प्रदर्शन पर चुराचांदपुर के उपायुक्त को जांच के आदेश दिए हैं.

    वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है, "मणिपुर की राज्यपाल आरएसएस प्रायोजित बैठक में भाग लेकर अल्पसंख्यक कुकी के ख़िलाफ़ नफ़रत क्यों फैला रहीं हैं?"



    एक अन्य एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा, "राहुल गांधी ने भविष्यवाणी की थी कि भाजपा-आरएसएस की विचारधारा ने मणिपुर को जला दिया. मणिपुर की राज्यपाल अल्पसंख्यक कुकियों के ख़िलाफ़ नफ़रत फ़ैलाने वाले आरएसएस द्वारा प्रायोजित बैठक में भाग ले रही हैं."



    वीडियो को इस कैप्शन के साथ भी ट्वीट किया गया, 'मणिपुर के राज्यपाल आरएसएस प्रायोजित बैठक में भाग लेकर अल्पसंख्यक कुकी के ख़िलाफ़ नफ़रत क्यों फैला रहे हैं?'



    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो 10 अगस्त, 2023 को एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया एक अन्य वीडियो मिला.

    #SaveMeiteis#MeiteiHaiTohVikasHai

    Save India from Kuki Narco Terrorism: This war is India against terrorist. This is war against narco terrorism.

    Thank you Hindu Mahasabha and other aligned groups for this support🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/8D3LPQKgOX

    — GRT (@geet_takhelcha) August 10, 2023


    कार्यक्रम के बैनर पर हिंदू सेना, भारत रक्षा मंच, राष्ट्रहित सर्वोपरी संगठन समेत कई हिंदुत्व समर्थक संगठनों का नाम देखा जा सकता है. बूम ने इससे मदद लेते हुए राष्ट्रीय मंत्री और भारत रक्षा मंच के उत्तर भारत प्रमुख शशांक चोपड़ा से संपर्क किया, जिन्होंने मंच पर मौजूद महिला की पहचान शबनम जैन कुंद्रा के रूप में की.

    चोपड़ा ने कहा, "मैं 8 अगस्त को हुए कार्यक्रम में मौजूद था. वीडियो में जिस महिला को देखा जा सकता है, वह हिंदू सेना की राष्ट्रीय कार्यक्रम समन्वयक शबनम जैन कुंद्रा हैं."

    फिर बूम ने सोहन गिरी से संपर्क किया जिन्होंने कार्यक्रम का आयोजन किया था. गिरि ने बूम को बताया, "मैंने राष्ट्रहित सर्वोपरी संगठन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम दिल्ली के साकेत में सैनिक फर्म में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मणिपुर की राज्यपाल मौजूद नहीं थीं. यह दावा भी सही नहीं हैं कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रायोजित था. न तो RSS ने इस कार्यक्रम को फण्ड दिया, न ही हमने कार्यक्रम में मौजूद बैनर पर उनके नाम का उल्लेख किया.''

    गिरि द्वारा शेयर की गई आयोजन की तस्वीरें नीचे हैं.



    इसके अलावा, मणिपुर पुलिस ने भी 19 अगस्त को वायरल दावे का खंडन करते हुए पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, "मंच पर बैठी हुई महिला मणिपुर की राज्यपाल नहीं हैं, जैसा कि पोस्ट में दावा किया गया है. 1. साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की जाएगी. 2. ट्विटर से पोस्ट हटाने का अनुरोध किया गया है"

    The lady seated is not the Governor of Manipur as has been posted.

    1. FIR will be taken up at cyber crime PS
    2. Twitter has been requested to take down the posthttps://t.co/w7QW67gjL5 pic.twitter.com/dDLUxvAD4K

    — Manipur Police (@manipur_police) August 19, 2023

    मणिपुर के राजभवन ने भी एक ट्वीट में वीडियो के साथ किये जा रहे दावों को ग़लत बताया और लिखा, "उक्त ट्वीट में मणिपुर के राज्यपाल द्वारा आरएसएस की बैठक में भाग लेने के बारे में जो लिखा गया है वह पूरी तरह से ग़लत और भ्रामक है. वीडियो में दिख रही महिला राज्यपाल नहीं हैं और ना ही मणिपुर की राज्यपाल ने ऐसी किसी बैठक में भाग लिया है.”

    What has been written in the said tweet about Manipur Governor attending the RSS meeting is completely wrong and misleading. The woman in the video is not the Governor of Manipur, nor has the Governor attended any such meeting.1/2@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/DCmsbpfNMO

    — RAJ BHAVAN MANIPUR (@RajBhavManipur) August 19, 2023

    बूम ने स्पष्टीकरण के लिए शबनम जैन कुंद्रा से भी संपर्क किया है.जवाब आने पर लेख को अपडेट कर दिया जाएगा.

    कोच्चि में बुर्क़ा पहनकर लेडीज टॉयलेट में वीडियो बनाने वाला व्यक्ति मुस्लिम नहीं है

    Tags

    Rashtriya Swayamsevak SanghRSSManipurManipur GovernorAnusuiya UikeyFact Check
    Read Full Article
    Claim :   मणिपुर की राज्यपाल आरएसएस प्रायोजित बैठक में भाग लेकर अल्पसंख्यक कुकी के ख़िलाफ़ नफ़रत क्यों फैला रहीं हैं?
    Claimed By :  Twitter Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!