Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • कोच्चि में बुर्क़ा पहनकर लेडीज...
फैक्ट चेक

कोच्चि में बुर्क़ा पहनकर लेडीज टॉयलेट में वीडियो बनाने वाला व्यक्ति मुस्लिम नहीं है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल सांप्रदायिक दावा ग़लत है. आरोपी का नाम अभिमन्यु है और वह हिन्दू है.

By - Sachin Baghel |
Published -  20 Aug 2023 4:24 PM IST
  • Listen to this Article
    कोच्चि में बुर्क़ा पहनकर लेडीज टॉयलेट में वीडियो बनाने वाला व्यक्ति मुस्लिम नहीं है

    सोशल मीडिया पर बुर्क़ा पहने एक व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीर में नज़र आ रहा व्यक्ति एक मुस्लिम युवक है जो केरल के कोच्ची शहर में एक महिला वाशरूम में छिपकर उनकी वीडियो बना रहा था. सिक्योरिटी स्टाफ की नज़र पड़ने के बाद मामला सबके सामने आया.

    सोशल मीडिया यूज़र्स दावे को सच मानकर मुस्लिम धर्म को निशाना बनाते हुए इसे शेयर कर रहे हैं.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा ग़लत है. आरोपी व्यक्ति हिन्दू है और उसका नाम अभिमन्यु है.

    फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "मु-स्लिम Gहादी कितना भी पढ़ लिखले, कितनी भी ऊंची कुर्सी पहुंच जाएं, लेकिन ये जिहाद करना बंद नहीं करेंगे. केरल के कोच्चि में बुर्का - पहने मु-स्लिम युवक महिलाओं के बाथरूम में घुस गया और फिर चुपके से महिलाओं का वीडियो बनाने लगा. मॉल के सिक्योरिटी स्टाफ की नजर जैसे ही इस पर पड़ी तो हंगामा मच गया. इसके बाद आरोपी मु-स्लिम को पुलिस के हवाले कर दिया गया आरोपी रोबोटिक्स इंजीनियर है और एक ही निजी कंपनी में काम करता है."



    इसी दावे से फ़ेसबुक पर अन्य कई यूज़र्स ने ये तस्वीर शेयर की है जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.


    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्डस से सर्च किया तो न्यूज़ एजेंसी एएनआई का 18 अगस्त 2023 का ट्वीट मिला. ट्वीट में केरल पुलिस के हवाले से कहा गया है कि कोच्ची शहर में अभिमन्यु नाम का एक व्यक्ति, जो एक आईटी तकनीकी विशेषज्ञ है, को कथित तौर पर एक मॉल में महिला वाशरूम में बुर्क़ा पहनकर प्रवेश करने और मोबाइल पर वीडियो फिल्माने के आरोप में गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. निरीक्षण के दौरान फोन भी टॉयलेट में छिपा हुआ मिला.

    ट्वीट में इस्तेमाल की गयी तस्वीर हुबहू वायरल तस्वीर के समान है.

    Kochi, Kerala | A man namely Abhimanyu, who is an IT techie was arrested and sent to judicial custody after he allegedly entered a ladies' washroom in a mall, wearing a burqa and filmed videos on mobile. During the inspection, the phone was also found hidden in the toilet: Kochi… pic.twitter.com/bpnUFCFsgi

    — ANI (@ANI) August 18, 2023


    17 अगस्त 2023 की इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कोच्चि पुलिस ने एक 23 वर्षीय व्यक्ति को बुर्क़ा पहनकर महिला वाशरूम से वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अभिमन्यु के रूप में हुई है, जो कोच्चि में कार्यरत एक रोबोटिक्स इंजीनियर है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 354 (सी) (ताक-झांक), 419 (प्रतिरूपण) और आईटी अधिनियम की धारा 66ई के तहत मामला दर्ज किया गया है.




    कोच्चि सिटी पुलिस के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर 17 अगस्त 2023 का इस घटना को लेकर एक पोस्ट मिला. पोस्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार, कोच्चि शहर की कलमस्सेरी थाने पुलिस ने एक बी टेक ग्रेजुएट युवक को मॉल में बुर्क़ा पहनकर महिला वाशरूम में छिपकर वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आगे आरोपी का नाम अभिमन्यु एमए और उसके पिता का नाम अर्जुन दास बताया गया है.


    बूम ने इसके बाद कलमस्सेरी पुलिस से संपर्क किया उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.

    हालांकि, कलमस्सेरी पुलिस थाने से एक सूत्र ने बूम को बताया कि आरोपी व्यक्ति हिन्दू है और मामले में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

    पाकिस्तानी 'पास्टर' महिला का विडियो भ्रामक सांप्रदायिक दावे से वायरल

    Tags

    KochiKeralaBurqa CladLulu MallCommunal ClaimFact Check
    Read Full Article
    Claim :   बुर्क़ा पहनकर महिला वाशरूम में छिपकर वीडियो बना रहा था मुस्लिम उवक
    Claimed By :  Facebook Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!