नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने पर खरगे के ताली नहीं बजाने का दावा झूठा है
बूम ने पाया कि सम्मान समारोह के वीडियो में नरसिम्हा राव के लिए भारत रत्न की घोषणा होने पर मल्लिकार्जुन खरगे ताली बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए भारत रत्न सम्मान समारोह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारत के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के बेटे प्रभाकर राव को भारत रत्न प्रदान करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के दिवंगत नेता पीवी नरसिम्हा राव के लिए ताली नहीं बजाई.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि कार्यक्रम के वीडियो में नरसिम्हा राव के लिए भारत रत्न की घोषणा होने पर मल्लिकार्जुन खरगे ताली बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
गौरतलब है कि 30 मार्च 2024 को राष्ट्रपति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. इस मौके पर प्रभाकर राव ने अपने दिवंगत पिता के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार प्राप्त किया.
फेसबुक यूजर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा था तो सामने की पंक्ति में केवल एक व्यक्ति ताली नहीं बजा रहा था. वो व्यक्ति कौन है ? न केवल वह ताली नहीं बजा रहा है, बल्कि उसने अपने हाथ भी बांध रखे हैं ताकि यह दिखाई दे और स्पष्ट हो कि वह ताली नहीं बजा रहा है.'
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
एक्स पर भी इसी दावे के साथ यह तस्वीर वायरल है.
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए यूट्यूब पर भारत रत्न सम्मान समारोह के वीडियो को खोजा. हमें राष्ट्रपति के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 30 मार्च 2024 को हुए कार्यक्रम का लाइवस्ट्रीम वीडियो मिला.
वीडियो में एक मिनट 58 सेकंड पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किए जाने की घोषणा होती है. उनके बेटे प्रभाकर राव को भारत रत्न सम्मान प्रदान किया जाता है. नाम की घोषणा होते ही दो मिनट सात सेकंड पर समारोह में उपस्थित मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य सभी लोग एक साथ ताली बजाते हुए दिखाई देते हैं.
दो मिनट 13 सेकंड पर प्रभाकर राव और खरगे एक ही फ्रेम में भी दिखाई देते हैं, जिसमें खरगे अभी भी पीवी नरसिम्हा राव के लिए ताली बजाते नजर आते हैं. इसके बाद दो मिनट 52 सेकंड पर खरगे प्रभाकर राव से हाथ मिलाते हुए भी नजर आते हैं.
नरसिम्हा राव के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम एस स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजा गया है.