बिहार चुनाव: कुशवाहा समाज को धमकाने के दावे से प्रशांत किशोर का एडिटेड वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि मूल वीडियो में प्रशांत किशोर कुशवाहा समाज के लिए नहीं बल्कि भ्रष्ट नेताओं और अफसरों को चेतावनी देते हुए कह रहे थे कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो ऐसे लोगों की खैर नहीं है.

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर वह कुशवाहा जाति के लोगों को धमकाते नजर आ रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि मूल वीडियो में प्रशांत किशोर भ्रष्ट नेताओं और अफसरों को चेतावनी देते हुए कह रहे थे कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो ऐसे लोगों की खैर नहीं है.
बीते 6 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. बिहार में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा- पहला चरण 6 और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
प्रशांत किशोर ने हाल में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर कुशवाहा समाज के 7 लोगों की हत्या का आरोप लगाया था और उनको पद से हटाने की मांग की थी. इसी बीच उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रशांत किशोर कहते नजर आ रहे हैं, 'कुशवाहा समाज का आदमी... ये मनाओ कि जनसुराज किसी तरह ना जीते. अगर जीता तो तुम्हारी खैर नहीं है.' फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर लिख रहे हैं कि प्रशांत कुशवाहा समाज के लोगों को धमकी दे रहे हैं. (आर्काइव लिंक)
एक एक्स यूजर ने प्रशांत किशोर की आलोचना करते हुए इसके साथ लिखा, 'प्रशांत किशोर एक दलाल है जो बिहार को लूटाने के लिए आए हैं. कुशवाहा समाज पर सीधा अटैक कर रहे हैं इनको पता नहीं है कुशवाहा समाज ने अगर लात मार दी तो तुमकॊ एक भी सीट बिहार में नहीं आएंगे. माफी मांग लो पीके नहीं तो तुम्हारा खैर नहीं.' (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो एडिटेड है
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें जनसुराज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वायरल वीडियो से जुड़ा एक वीडियो मिला. हमने पाया कि इस वीडियो में प्रशांत किशोर भ्रष्ट नेताओं और अफसरों को लेकर यह कहते नजर आते हैं कि अगर उनकी पार्टी जनसुराज, जीत गई तो उनकी खैर नहीं होगी.
साफ था कि वीडियो में प्रशांत किशोर ये बातें कुशवाहा समाज के लिए नहीं बल्कि भ्रष्ट नेताओं और अफसरों के लिए कह रहे थे. संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें 'सिटी पोस्ट लाइव' के यूट्यूब चैनल पर 30 सितंबर का अपलोड किया गया मूल वीडियो भी मिला.
प्रशांत किशोर की दो अलग-अलग संदर्भों में कही गई बातों को जोड़कर एडिट किया गया है
मूल वीडियो के 26वें मिनट पर वायरल वीडियो का पहला हिस्सा सुनाई देता है, जहां एंकर के सवाल, "...किसी भी नेता के खिलाफ अगर कोई मोर्चा खोलता है, तो उसकी जाति के लोग सड़क पर आ जाते हैं. चाहे आरोप सही हो या गलत. आपके खिलाफ कोई नहीं आया?" का जवाब देने के क्रम में प्रशांत किशोर कहते हैं, "इसलिए कि हम गलत बात नहीं बोल रहे हैं.. कुशवाहा समाज का आदमी क्यों रोड पर आएगा? क्या आरोप गलत लगाया है? क्या जिन लोगों की हत्या की गई है, वह कुशवाहा समाज के नहीं थे..."
वीडियो में 27 मिनट के करीब सीएम फेस से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए वह बोलते हैं, "आप सिचुएशन समझ लीजिए कि अगर जनसुराज का सीएम बन गया तो सम्राट चौधरी का क्या होगा? आप हमको धमकी दे रहे हो, आप ये समझ लो, हम तो अभी से लोगों को कह रहे हैं. ये भ्रष्ट नेता और अफसर जितना पूजा-पाठ जानते हो करना शुरू कर लो भाई. पूजा-पाठ-आरती-विन्नत जो करना है कर लो, नवरात्र बढ़िया से करो. ये मनाओ कि जनसुराज किसी तरह ना जीते. अगर जीता तो तुम्हारी खैर नहीं है. जितना लूटे हो नामी बेनामी सब तुमसे वसूल लिया जाएगा..."
इससे स्पष्ट था कि उनके दो अलग-अलग संदर्भों में कही गई बातचीत के हिस्सों को काटकर भ्रामक दावा करने के उद्देश्य से एडिट किया गया है. वायरल वीडियो में "कुशवाहा समाज का आदमी" कहने के बाद एक कट है, जिसके बाद उनके नेता व अफसरों के लिए कहे गए बयान के हिस्से को जोड़ दिया गया है.
जनसुराज ने किया वीडियो का खंडन
जनसुराज के आधिकारिक एक्स पर भी वायरल वीडियो का खंडन करते हुए मूल बयान पोस्ट किया गया और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए लिखा गया कि सम्राट चौधरी अपने ऊपर लगे आरोपों को कुछ यूं डिफेंड करवा रहे हैं.



