फास्ट चेक
मुस्लिम बाप-बेटी और मां-बेटे की शादी के फ़र्ज़ी दावे से पुरानी तस्वीर वायरल
बूम ने पाया वायरल तस्वीरें पुरानी हैं और उनके साथ किया जा रहा दावा ग़लत है.
Claim
मुस्लिम परिवार में बाप ने अपनी बेटी से और मां ने अपने बेटे से शादी की
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल कोलाज के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. बूम इससे पहले भी इस कोलाज का फ़ैक्ट चेक कर चुका है, उस वक्त भी यह इसी दावे से वायरल था. कोलाज में दिख रही पहली तस्वीर 2016 से इंटरनेट पर मौजूद है. तस्वीर में दिखने वाले दोनों लोग पति-पत्नी नहीं बल्कि पिता-पुत्री हैं. दोनों की यह तस्वीर एक साथ क़ुरान का पाठ ख़त्म करने के बाद की है. पिता-पुत्री एक साथ 'हाफ़िज़-ए-क़ुरान' बने थे यानी एक साथ क़ुरान को याद करने वाले. वहीं दूसरी तस्वीर में मौजूद महिला और युवक की तस्वीर पति-पत्नी की नहीं बल्कि माँ-बेटे की है. यह तस्वीर 'खतम-अल कुरान' के मौके की है, जब कोई सम्पूर्ण क़ुरान का पाठ खत्म कर लेता है उस अवसर को 'खतम-अल कुरान' कहते हैं. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें
Claim : मुस्लिम परिवार में बाप ने अपनी बेटी से और मां ने अपने बेटे से शादी की
Claimed By : Twitter User
Fact Check : False