पुलिस के लाठीचार्ज का वायरल वीडियो RO-ARO पेपर लीक से जुड़ा नहीं है, जानें सच्चाई
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो लखनऊ में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के दौरान का वीडियो है, जहां भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया था.
सोशल मीडिया पर पुलिस की लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने आरओ-एआरो परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया.
बूम ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया. यह लखनऊ में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के दौरान का वीडियो है, जहां भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया था.
गौरतलब है कि यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा के बाद अब यूपी लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 फरवरी को आयोजित इस परीक्षा में कथित पेपर लीक के चलते अभ्यर्थी इसको निरस्त कर दोबारा कराने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर जांच के आदेश भी दिए हैं, जिसके बाद लोकसेवा आयोग ने अभ्यर्थियों से सबूत की मांग की है. सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को इस आंदोलन के दौरान हुए लाठीचार्ज के दावे से शेयर कर रहे हैं.
लगभग 42 सेकेंड के इस वीडियो में पुलिस भीड़ पर लाठीचार्ज करती दिख रही है, साथ ही वीडियो में पीछे से शांति बनाए रखने की अपील भी सुनी जा सकती है.
फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'नौकरी मांगोगे तो लठ मिलेंगे..!! कावड़ लाओगे तो फूल बरसाएंगे..!! आइये रामराज्य UP में आपका स्वागत है.. #RO_ARO_RE_EXAM.'
फेसबुक पर अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को इसी मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है. यहां, यहां देखें.
एक्स पर भी वीडियो इसी दावे से वायरल है. यहां, यहां देखा जा सकता है.
फैक्ट चेक
हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा, वीडियो में Newstrack.com का वॉटरमार्क था. आगे हमने Newstrack के सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगाला. इसके जरिए बूम को उसके एक्स अकाउंट पर 26 फरवरी का पोस्ट किया हुआ यह वीडियो मिला, जिसमें बताया गया था कि यह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'छोटे मियां बड़े मियां' के प्रमोशन के दौरान का है, जब अराजक भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. न्यूजट्रैक के एक्स हैंडल पर इस घटना से संबंधित एक दूसरा वीडियो भी देखा जा सकता है.
आगे हमने इस प्रमोशन और लाठीचार्ज से संबंधित खबरों के बारे में सर्च किया. न्यूज18 और आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे थे, जहां भीड़ उन्हें देखकर बेकाबू हो गई. भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया. न्यूज एजेंसी ANI के एक्स हैंडल पर भी इस घटना से जुड़ा एक पोस्ट देखा जा सकता है.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर वगैरह मुख्य भूमिका में हैं. इसका प्रमोशन करने अभिनेता लखनऊ के घंटाघर इलाके में पहुंचे थे. वहां उन्होंने स्टंट करते हुए एंट्री ली, इनको देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का सबंध आरओ-एआरओ पेपर लीक से जुड़ा हुआ नहीं है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरओ-एआरओ के अभ्यर्थियों के साथ भी ऐसी झड़प की खबरें आई हैं, लेकिन यह साफ है कि वायरल वीडियो का संबंध इससे नहीं है.