Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • पुलिस के लाठीचार्ज का वायरल वीडियो...
फैक्ट चेक

पुलिस के लाठीचार्ज का वायरल वीडियो RO-ARO पेपर लीक से जुड़ा नहीं है, जानें सच्चाई

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो लखनऊ में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के दौरान का वीडियो है, जहां भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया था.

By - Jagriti Trisha |
Published -  29 Feb 2024 5:49 PM IST
  • Listen to this Article
    पुलिस के लाठीचार्ज का वायरल वीडियो RO-ARO पेपर लीक से जुड़ा नहीं है, जानें सच्चाई

    सोशल मीडिया पर पुलिस की लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने आरओ-एआरो परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया.

    बूम ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया. यह लखनऊ में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के दौरान का वीडियो है, जहां भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया था.

    गौरतलब है कि यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा के बाद अब यूपी लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 फरवरी को आयोजित इस परीक्षा में कथित पेपर लीक के चलते अभ्यर्थी इसको निरस्त कर दोबारा कराने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर जांच के आदेश भी दिए हैं, जिसके बाद लोकसेवा आयोग ने अभ्यर्थियों से सबूत की मांग की है. सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को इस आंदोलन के दौरान हुए लाठीचार्ज के दावे से शेयर कर रहे हैं.

    लगभग 42 सेकेंड के इस वीडियो में पुलिस भीड़ पर लाठीचार्ज करती दिख रही है, साथ ही वीडियो में पीछे से शांति बनाए रखने की अपील भी सुनी जा सकती है.

    फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'नौकरी मांगोगे तो लठ मिलेंगे..!! कावड़ लाओगे तो फूल बरसाएंगे..!! आइये रामराज्य UP में आपका स्वागत है.. #RO_ARO_RE_EXAM.'


    फेसबुक पर अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को इसी मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है. यहां, यहां देखें.

    एक्स पर भी वीडियो इसी दावे से वायरल है. यहां, यहां देखा जा सकता है.



    यह भी पढ़ें -
    महाराष्ट्र के लाठीचार्ज का वीडियो हल्द्वानी का बताकर वायरल


    फैक्ट चेक

    हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा, वीडियो में Newstrack.com का वॉटरमार्क था. आगे हमने Newstrack के सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगाला. इसके जरिए बूम को उसके एक्स अकाउंट पर 26 फरवरी का पोस्ट किया हुआ यह वीडियो मिला, जिसमें बताया गया था कि यह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'छोटे मियां बड़े मियां' के प्रमोशन के दौरान का है, जब अराजक भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. न्यूजट्रैक के एक्स हैंडल पर इस घटना से संबंधित एक दूसरा वीडियो भी देखा जा सकता है.

    अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म के प्रमोशन के दौरान मची भगदड़, पुलिस ने पुब्लिक पर किया लाठीचार्ज#FilmPromotionChaos #PoliceLathiCharge
    #AkshayKumar #TigerShroff#PublicDisorder #Lucknownews pic.twitter.com/yrb1v5kwsv

    — Newstrack (@newstrackmedia) February 26, 2024

    आगे हमने इस प्रमोशन और लाठीचार्ज से संबंधित खबरों के बारे में सर्च किया. न्यूज18 और आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे थे, जहां भीड़ उन्हें देखकर बेकाबू हो गई. भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया. न्यूज एजेंसी ANI के एक्स हैंडल पर भी इस घटना से जुड़ा एक पोस्ट देखा जा सकता है.

    #WATCH | Ruckus erupted at the promotion event of the film 'Bade Miyan Chote Miyan' featuring actors Akshay Kumar and Tiger Shroff in UP's Lucknow today pic.twitter.com/t8PS0QmP0b

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 26, 2024


    अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर वगैरह मुख्य भूमिका में हैं. इसका प्रमोशन करने अभिनेता लखनऊ के घंटाघर इलाके में पहुंचे थे. वहां उन्होंने स्टंट करते हुए एंट्री ली, इनको देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

    इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का सबंध आरओ-एआरओ पेपर लीक से जुड़ा हुआ नहीं है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरओ-एआरओ के अभ्यर्थियों के साथ भी ऐसी झड़प की खबरें आई हैं, लेकिन यह साफ है कि वायरल वीडियो का संबंध इससे नहीं है.

    Tags

    RO-AROUP police#Viral VideoFAKE NEWSFact Check
    Read Full Article
    Claim :   पुलिस द्वारा भीड़ पर लाठीचार्ज का यह वीडियो आरओ-एआरओ परीक्षा के पेपर लीक को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का है.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!