Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • डीके शिवकुमार की चंद्रबाबू नायडू से...
फैक्ट चेक

डीके शिवकुमार की चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की मुलाकात का यह वीडियो करीब दो साल पुराना है.

By -  Jagriti Trisha
Published -  2 Dec 2025 4:59 PM IST
  • Listen to this Article
    Fact Check on Viral video of DK Shivakumar meeting Chandrababu Naidu

    कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की पावर शेयरिंग को लेकर चल रही कथित खींचतान के बीच सोशल मीडिया पर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस के डीके शिवकुमार की मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

    वीडियो को हालिया बताते हुए दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच अमित शाह ने डीके शिवकुमार को अपने खेमे में लाने के लिए चंद्रबाबू नायडू को भेजा है. गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, बीजेपी की सहयोगी पार्टी है.

    बूम ने पाया कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की मुलाकात का यह वीडियो साल 2023 का है. इसका कर्नाटक में जारी मौजूदा खींचतान से कोई संबंध नहीं है.

    कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच कथित खींचतान की खबर इन दिनों सुर्खियों में हैं. पावर-शेयरिंग फॉर्मूले के ढाई साल पूरे होते ही शिवकुमार समर्थकों ने उनकी दावेदारी दोहराई जबकि सिद्धारमैया खेमे का कहना है कि वह पूरे कार्यकाल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. विवाद बढ़ने पर कांग्रेस हाईकमान ने हस्तक्षेप किया, इसी बीच दोनों नेताओं की दूसरी ब्रेकफास्ट मीटिंग हुई. इसके बाद दोनों नेताओं ने कहा कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है और वे हाईकमान के फैसले का पालन करेंगे.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

    एक्स और फेसबुक जैसे माध्यमों पर चंद्रबाबू नायडू तथा उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के इस वीडियो को शेयर करते हुए कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक में चल रही खींचतान के बीच दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. एक यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "खेला होबे… अमित शाह ने नायडू साहब की ड्यूटी लगा दी है, अब तो कर्नाटक भी गया." (आर्काइव लिंक)

    पड़ताल में क्या मिला:

    वायरल वीडियो पुराना है

    वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें साल 2023 की कई मीडिया रिपोर्ट मिली, जिनमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट मौजूद थे. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी यह मुलाकात 28 दिसंबर 2023 को हुई थी. उस समय नायडू अपने निर्वाचन क्षेत्र कुप्पम जाने के लिए बेंगलुरु हवाई अड्डे के टर्मैक पर उतरे थे वहीं शिवकुमार कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए नागपुर जा रहे थे.



    28 दिसंबर 2023 को बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पर हुई थी मुलाकात

    साक्षी.कॉम, मैंगो न्यूज, एएनआई और ईटीवी आंध्रप्रदेश की रिपोर्ट में भी उनकी तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जिनके साथ बताया गया कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने 28 दिसंबर 2023 को बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पर आंध्रप्रदेश के सीएम और TDP चीफ एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की.

    दरअसल नायडू उस वक्त पवन कल्याण की पार्टी जन सेना के साथ गठबंधन में थे जबकि जन सेना बीजेपी की सहयोगी पार्टी थी. ऐसे में नायडू और शिवकुमार के बीच एयरपोर्ट पर हुई इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की कयासबाजी शुरू हो गई थी.

    #WATCH | DK Shivakumar, Karnataka Deputy CM met former CM of Andhra Pradesh and TDP chief N Chandrababu Naidu at HAL airport in Bengaluru, earlier today pic.twitter.com/dLamRjf0I9

    — ANI (@ANI) December 28, 2023


    यह भी पढ़ें -बिहार चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी के मंदिर जाने के दावे से वायरल वीडियो पुराना है
    यह भी पढ़ें -फैक्ट चेक: चंद्रबाबू नायडू के एनडीए से अलग होने का वायरल वीडियो पुराना है


    Tags

    KarnatakaDK Shivakumarandhra pradeshChandrababu NaiduCongressOld video
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्नाटक में पावर-शेयरिंग की खींचतान के बीच डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने मुलाकात की.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!