क्या कमलनाथ ने अतीक अहमद की हत्या को दुखद बताया ? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया वायरल वीडियो क्लिप्ड है, कमलनाथ अतीक अहमद की हत्या को नहीं बल्कि यूपी की कानून व्यवस्था को दुखद बताते है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या को लेकर बयान देते नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ ने अतीक अहमद की हत्या पर दुःख जताया है. सोशल मीडिया यूज़र्स कांग्रेस की आलोचना करते हुए इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप्ड है. कमलनाथ उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था की हालत पर दुःख जताते हैं.
किरेन रिजिजू का दावा ग़लत, दिल्ली शिक्षा मंत्री ने MCD स्कूल का किया था निरीक्षण
ट्विटर पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आतंकवादी और गैंगस्टर मरे और कांग्रेस समर्थन ना करे ऐसा हो सकता है?"
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर सर्च किया तो 16 अप्रैल 2023 की दैनिक भास्कर की कांग्रेस नेता कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस कवर करती हुई रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में शामिल वीडियो के दृश्य वायरल वीडियो के सामान हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, 'मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस हत्याकांड का स्वत: संज्ञान ले. उन्होंने कहा, बड़े दुख की बात है कि खुले रूप से मर्डर हुए हैं, ये क्या इशारा करते हैं कि हमारी कानून व्यवस्था क्या है? उत्तरप्रदेश में और अपने देश में क्या राजनीति हो रही है? साफ तौर पर मर्डर हो रहे हैं'.
आगे और सर्च करने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस मिली. वीडियो में 2 मिनट टाइमस्टाम्प के आसपास उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद की हत्या को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कमलनाथ कहते हैं, "देखिये बड़े दुख की बात है, आज खुले रूप से जो ये मर्डर हो रहे हैं, ये क्या इशारा करते हैं? हमारी कानून व्यवस्था क्या है? क्या राजनीति हो रही है अब उत्तर प्रदेश में और अपने देश में? साफ मर्डर हो रहा है, एक दिन किसी का होता है, दूसरे दिन उसके भाई का होता है. क्या संकेत हैं इसके? ये आप सबको सोचने की बात है केवल मुझे सोचने की बात नहीं है. पूरे समाज को सोचने की बात है कि कहां अपना उत्तर प्रदेश और कहां अपना देश घसीटा जा रहा है."
वीडियो में देखा जा सकता है कि कमलनाथ अतीक अहमद की हत्या को नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुखद बताते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी ने कमलनाथ के इस बयान को गैंगस्टर अतीक अहमद की तरफदारी वाला बताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
ग़ौरतलब है कि 15 अप्रैल को गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में तीन युवकों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी.
क्या इस तस्वीर में अखिलेश यादव अतीक अहमद के हत्यारे के साथ खड़े हैं? फ़ैक्ट चेक