किरेन रिजिजू का दावा ग़लत, दिल्ली शिक्षा मंत्री ने MCD स्कूल का किया था निरीक्षण
बूम ने पाया कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी निरीक्षण के लिए वज़ीराबाद स्थित एमसीडी द्वारा संचालित स्कूल गई थीं, जोकि दिसंबर 2022 तक बीजेपी के शासन में था.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी सिंह (Atishi Marlena) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आतिशी और दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय एक स्कूल का औचक निरीक्षण करते दिखाई देती हैं. वीडियो में आतिशी स्कूल की बदहाल व्यवस्था को देखकर वहां मौजूद इंचार्ज पर भड़कती नज़र आ रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह मनीष सिसोदिया का विश्व स्तरीय शिक्षा मॉडल है, जिसका बखान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दुनिया भर में करते हैं. दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री आतिशी ने केजरीवाल और सिसोदिया दोनों का सार्वजनिक रूप से पर्दाफ़ाश कर दिया है.
हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि आतिशी जिस स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची थीं, वह दिल्ली सरकार का नहीं बल्कि एमसीडी का है. एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्ज़ा था. आम आदमी पार्टी ने दिसंबर 2022 में एमसीडी चुनाव में जीत हासिल की और मार्च 2023 में शैली ओबेरॉय को मेयर चुना.
केंद्रीय क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू ने स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची आतिशी का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “केजरीवाल जी ने कहा कि सिसोदिया भारत के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री थे और दिल्ली के स्कूल मॉडल वर्ल्ड क्लास हैं! मुझे बताया गया है कि दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री आतिशी ने केजरीवाल और सिसोदिया दोनों का सार्वजनिक रूप से पर्दाफाश कर दिया है !!”
ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने बदहाल स्कूल व्यवस्था का निरीक्षण करतीं आतिशी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली के पूर्व शराब & शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के वर्ल्ड क्लास शिक्षा मॉडल का पर्दाफ़ाश उनकी ही पार्टी की नई शिक्षा मंत्री, आतिशी कर रही हैं. केजरीवाल ने परसों ही दिल्ली के शिक्षा मॉडल को वर्ल्ड क्लास बताया था. आतिशी झूठ बोल रही हैं या केजरीवाल, सिसोदिया की जोड़ी?”
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर वायरल
महिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने इसी दावे के साथ वीडियो को अपने आधिकारिक फ़ेसबुक पेज से भी शेयर किया.
राजनीतिक रणनीतिकार सहदेव सलारिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,“दिल्ली के सरकारी स्कूलों में वर्ल्ड क्लास एजुकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर झूठी डींगे हांकने वाले केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की पोल खोलती दिल्ली सरकार की नई शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लिना.”
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.
क्या अतीक अहमद के हत्यारों ने नहीं लगाये ‘जय श्रीराम’ के नारे? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो के साथ किये जा रहे दावे की सत्यता जांचने के लिए वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और पाया कि वीडियो पर दायीं ओर ‘Golden Hind News’ का लोगो लगा हुआ है.
इससे हिंट लेकर हम ‘गोल्डन हिन्द न्यूज़’ के फ़ेसबुक पेज पर पहुंचे, जहां हमें वायरल वीडियो का फ़ुल वर्ज़न 10 अप्रैल 2023 को पोस्ट हुआ मिला.
वीडियो के साथ पोस्ट में कैप्शन दिया गया था -“शिक्षा मंत्री अतिशी ने अचानक MCD स्कूल का निरीक्षण कर प्रिंसिपल को लगाई फटकार”
फिर हमने आम आदमी पार्टी का यूट्यूब चैनल चेक किया, क्योंकि पार्टी अपने नेताओं के औचक निरीक्षण के वीडियो साझा करती रहती है.
हमें जांच के दौरान आम आदमी पार्टी दिल्ली के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 अप्रैल 2023 को एक वीडियो अपलोड हुआ मिला. इस वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक़, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओबेरॉय वज़ीराबाद स्थित एक एमसीडी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची थीं.
वीडियो में आतिशी स्कूल की बदहाल व्यवस्था, ख़राब रखरखाव, मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते वहां मौजूद स्कूल से जुड़े लोगों को डांटते हुए नज़र आती हैं. यही नहीं, स्कूल प्रिंसिपल की अनुपस्थिति को लेकर फ़ोन पर सवाल करती हैं, जिसके जवाब में प्रिंसिपल सिविक सेण्टर में मीटिंग का हवाला देती हैं.
बता दें कि सिविक सेण्टर एमसीडी का हेड ऑफिस है.
आम आदमी पार्टी द्वारा अपलोड किये गए वीडियो की शुरुआत में ही एक बोर्ड दिखाई देता है, जिसपर 'एमसीपीएस वज़ीराबाद विलेज ll, दिल्ली – 84, और स्कूल आईडी – १२५३४०४' लिखा हुआ देखा जा सकता है.
इसकी पुष्टि के लिए हमने उत्तरी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की लिस्ट चेक की, जहां हमें यह स्कूल मौजूद मिला.
आगे की जांच के लिए, हमने एमसीपीएस वज़ीराबाद के एक शिक्षक से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि स्कूल एमसीडी के अधीन है.
हमारी जांच के दौरान एबीपी न्यूज़ और इंडिया टुडे की 10 अप्रैल को प्रकाशित हुई न्यूज़ रिपोर्ट भी सामने आयीं. रिपोर्ट के मुताबिक़, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओबेरॉय के एमसीडी के एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्कूल बदहाल हालत में मिला.
इस बीच हमें आतिशी का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें वो केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के ट्वीट का जवाब देते हुए कहती हैं,"दुर्भाग्य की बात है कि किरेन रिजिजू जी को इस बात की जानकारी नहीं है कि यह स्कूल एमसीडी के अधीन था, जिस पर 2023 तक 15 साल से अधिक समय तक बीजेपी का शासन था. अगर उनकी पार्टी ने आप नेताओं पर झूठा मुकदमा चलाने की बजाय शिक्षा पर अधिक समय दिया होता तो शायद उनके स्कूलों की इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती."
एमसीडी एक स्वतंत्र बॉडी
एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट में गृह मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी गई है कि दिल्ली नगर निगम Delhi Municipal Corporation Act, 1957 के प्रावधानों के तहत काम करती है. यह एक स्वतंत्र बॉडी है. केंद्र सरकार एमसीडी के कार्यों को किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करती है. यह दिल्ली सरकार से भी अलग है.
शिक्षा की बात करें तो प्राइमरी स्कूल की ज़िम्मेदारी एमसीडी संभालती है. वहीं, दिल्ली सरकार हायर, सेकेंडरी और कॉलेज का ज़िम्मा संभालती है.
बीजेपी ने 2007-2022 तक एमसीडी पर शासन किया
पिछले 15 साल यानी 2007 से 2022 तक दिल्ली एमसीडी पर भारतीय जनता पार्टी का कब्ज़ा था. दिसंबर 2022 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 250 सदस्यीय एमसीडी में 134 सीटें जीतकर अपनी पहली जीत दर्ज की. इस जीत ने 2007 से एमसीडी पर 15 साल के बीजेपी शासन को समाप्त कर दिया.
दिव्यांग शख़्स से हाथ मिलाते राहुल गांधी का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल