जया बच्चन ने राहुल गांधी के मानसिक तौर पर बीमार लगने वाला बयान नहीं दिया
बूम ने जांच में पाया कि जया बच्चन के हवाले से राहुल गांधी को मानसिक तौर पर बीमार बताने वाला वायरल ग्राफिक फर्जी है.

सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक वायरल है, इसमें समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन के हवाले से लिखा गया, ‘राहुल गांधी मानसिक तौर पर बीमार लगते हैं, इंडी गठबंधन की बागडोर उनसे लेकर अखिलेश को दे देनी चाहिए और 2029 में अखिलेश को भारत का प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में काम करना चाहिए.’
बूम ने जांच में पाया कि जया बच्चन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. यह वायरल ग्राफिक पूरी तरह से फर्जी है.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल इस ग्राफिक में SNN न्यूज वाला एक लोगो है और इसमें जया बच्चन की एक फोटो भी लगी है. यह ग्राफिक फेसबुक (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने वायरल ग्राफिक की पड़ताल की तो पाया कि यह फर्जी है. हमें SNN न्यूज वाला कोई भी विश्वसनीय मीडिया आउटलेट नहीं मिला. वायरल ग्राफिक को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि यह BBC हिंदी के लोगो से कॉपी किया गया है.
इसके बाद हमने सोशल मीडिया पर वायरल इस फर्जी ग्राफिक में किए गए दावे की पड़ताल भी की. बूम ने बीबीसी न्यूज की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल (फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम) को देखा, पर हमें जया बच्चन के इस बयान की पुष्टि करने वाली बीबीसी की कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. इसके अलावा हमने यह भी नोट किया कि बीबीसी सामान्यतः ऐसे ग्राफिक पोस्टर भी नहीं बनाता है.
इसके अलावा हमें जया बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जो इस वायरल दावे की पुष्टि करता हो और न ही जया बच्चन के इस बयान की पुष्टि करने वाली कोई अन्य विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट मिली.


