माउंट फ़ूजी में आतिशबाजी के दावे से वायरल यह वीडियो सॉफ्टवेयर से बनाया गया है
बूम ने पाया कि आतिशबाजी का यह वीडियो 04 जनवरी 2013 में FWSim सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है.
सोशल मीडिया पर आतिशबाजी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विभिन्न रंगों और आकृति वाला डिज़ाइन नज़र आता है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि आतिशबाजी का यह शो जापान के माउन्ट फ़ूजी शहर में किया गया. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे वास्तविक मानकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया हुआ आर्टिफीसियल आतिशबाजी का वीडियो है. इसके साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.
भीम आर्मी की रैली की भीड़ के फ़र्ज़ी दावे से अर्जेंटीना का वीडियो वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'ये सुंदर आतिशबाजी हैं! गोलाकार आतिशबाजी को बुलाया। बहुत महंगा और बहुत अच्छी तरह से इंजीनियर, डिजाइन की आतिशबाजी। एक सौरमंडल में ग्रहों के हृदय और भिन्नता के ये प्रभाव उन्हें कैसे मिले? माउंट फूजी पर जापान में आतिशबाजी के साठ सेकंड। कहा जाता है कि यह शो दुनिया में अपनी तरह का पहला है (स्फरिकल पायरोटेक्निक) देखने लायक है। संभवतः दुनिया का सबसे अच्छा आतिशबाजी प्रदर्शन जो आप कभी देखेंगे'.
अन्य यूज़र्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है जिसे आप यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते हैं.
इस वीडियो प्रमाणिकता को सत्यापित करने के लिए हमें यह वीडियो मराठी भाषा में हमारे टिपलाइन नंबर पर एक संदेश के रूप में भी प्राप्त हुआ.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो यूट्यूब पर एक वीडियो मिला. 04 जनवरी 2013 को अपलोड किया हुआ यह वीडियो हू-ब-हू वायरल वीडियो जैसा है. वीडियो को रिपोर्ट लिखे जाने तक 15 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो का शीर्षक,"नया साल 2013 - सिंक्रोनाइज्ड एपिक म्यूजिक (हार्ट ऑफ करेज) - FWSim आतिशबाजी डिस्प्ले - HD' है.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा हुआ है,'मुझे उम्मीद है कि आप सभी ने नए साल की शुरुआत जश्न मनाते हुए की होगी. हम सभी वर्ष 2013 तक सुरक्षित और ख़ुशी-ख़ुशी आ गये हैं और मैं इस आतिशबाजी के प्रदर्शन को साझा करके इसे जारी रखना चाहता हूँ जिसे मैंने बनाया है. इसे पूरा करने में मुझे एक सप्ताह से थोड़ा अधिक समय लगा, और मैं इसके परिणाम से बहुत खुश हूँ. सभी गोले (शेल्स) मेरे द्वारा कस्टम-मेड हैं और मुझे अपने काम पर बहुत गर्व है जिसके चलते में इसे असल बना पाया. मुझे आशा है कि आप सभी शो का आनंद लेंगे.'
आगे लिखा था कि वीडियो में म्यूजिक थॉमस बर्जर्सन (टू स्टेप्स फ्रॉम हेल) "हार्ट ऑफ़ करेज" का इस्तेमाल किया गया है. इस तरह का वीडियो FWSim सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर बनाया है.
बूम पहले भी अन्य दावे के साथ वायरल इसी वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है जिसे यहाँ देख सकते हैं.
नहीं, यह वीडियो उदयपुर का नहीं बल्कि नेपाल में 2020 में हुई ओलावृष्टि का है