इसरो प्रमुख के डांस का पुराना वीडियो चंद्रयान 3 की सफलता के बाद का बताकर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जुलाई 2023 (पिछले महीने) में बेंगलुरु में G20 के तहत आयोजित हुए एक कार्यक्रम का है. चंद्रयान 3 की सफलता से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
बीते 23 अगस्त 2023 की शाम को 06 बजकर 04 मिनट पर भारत के चंद्रयान-3 मिशन ने इतिहास रचते हुए चांद के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा करने वाला भारत पहला देश बन गया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तमाम तरह के दावे शेयर किये जा रहे हैं. इसी सन्दर्भ में भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संस्थान (इसरो) के प्रमुख एस. सोमनाथ के डांस का पुराना वीडियो, चंद्रयान-3 की सफलता के बाद का बताकर शेयर किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है. चंद्रयान-3 मिशन की सफलता से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
एक्स प्लेटफार्म (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पार्टी शुरू हो गई है...चंद्रयान 3 को सफल बनाने के लिए वर्षों के निरंतर प्रयासों के बाद #ISRO प्रमुख एस सोमनाथ आनंद लेते हुए."
(आर्काइव लिंक)
इसी दावे से अन्य एक्स यूज़र्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.
इस वीडियो को हालिया बताते हुए अनेक मीडिया पोर्टल्स ने भी अपनी रिपोर्ट्स में जगह दी. वनइंडिया, मराठी पोर्टल लोकसत्ता, टाइम्स नाउ, न्यूज़रूम पोस्ट, कलिंगा टीवी, TV9 बांग्ला, इंडिया.कॉम, ज़ी न्यूज़ बिहार-झारखण्ड आदि पोर्टल्स प्रमुख रहे.
इसी क्रम में अनेक पॉपुलर यूट्यूब चैनल्स ने इसे हालिया बताकर शेयर किया है. लगभग 5 मिलियन सब्सक्राइबर वाले फिल्मीबीट, 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ ibc24, 2.76 मिलियन सब्सक्राइबर वाले डेली ट्रेंडिंग न्यूज़, 1.76 मिलियन सब्सक्राइबर वाले बिज़ तक भी इसे शेयर किया.
अनेक इंस्टाग्राम एकाउंट्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.
फ़ेसबुक पर 17 सेकंड का यह वीडियो इसरो प्रमुख एस सोमनाथ के हालिया डांस का बताते हुए खूब शेयर किया जा रहा है. यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को लेकर एक्स प्लेटफार्म पर पड़ताल की तो वायरल पोस्ट्स के नीचे कई यूज़र्स इस वीडियो को पुराना बता रहे थे.
जब हमने चंद्रयान 3 मिशन की सफलता के बाद इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ के बारे में पड़ताल की तो हिंदुस्तान टाइम्स की वीडियो रिपोर्ट मिली. इस वीडियो में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद इसरो प्रमुख सहित पूरी टीम को ख़ुशी जाहिर एवं देश को संबोधित करते हुए देख सकते हैं.
उपरोक्त वीडियो और वायरल वीडियो में इसरो प्रमुख द्वारा पहने हुए कपड़े बिलकुल अलग हैं. इससे हमारा संदेह और मजबूत हुआ कि यह वीडियो चंद्रयान मिशन की सफलता के तुरंत बाद का नहीं है.
एक्स प्लेटफार्म पर wion न्यूज़ के सीनियर रिपोर्टर सिद्धार्थ ने वायरल वीडियो को पोस्ट किया. बाद में उन्होंने इस वीडियो के नीचे लिखा, "प्लीज नोट : यह इस साल की शुरुआत का वीडियो है और मैं आधिकारिक तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुआ था. वहां मैंने इसे बनाया था. ये वीडियो आज रात का नहीं है!" (आर्काइव लिंक)
बूम ने wion न्यूज़ के सिद्धार्थ से संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि की कि "यह वीडियो जुलाई 2023 का है." आगे की जानकारी देने से उन्होंने इंकार कर दिया.
सिद्धार्थ ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए इस सन्दर्भ में बताया कि “यह (वीडियो) जुलाई (पिछले महीने) बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम का है. यह G20 के तहत स्पेस इकॉनमी लीडर्स की बैठक का सांस्कृतिक रात्रि कार्यक्रम था."
हमने इसको लेकर पड़ताल की तो 06 जुलाई 2023 को डीडी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर इस सम्बन्ध में वीडियो मिली. वीडियो का शीर्षक 'G20 स्पेस इकॉनमी लीडर्स की बैठक: इसरो अध्यक्ष की प्रेस वार्ता' है.
गौर से देखने पर वायरल वीडियो और डीडी न्यूज़ पर उपलब्ध वीडियो में इसरो चीफ़ एक समान कपड़े पहने नज़र आ रहे हैं. यहां तक की इनके गले में पड़ा हुआ पहचान-पत्र का रंग भी बिलकुल हुबहू देखा जा सकता है. नीचे हमने तुलना की है.
बेंगलुरु में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर इसरो की अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गयी है.
उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद का नहीं है.
कश्मीरी छात्राओं के श्लोकों को गाने का वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल