Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • मीडिया आउटलेट ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के...
फैक्ट चेक

मीडिया आउटलेट ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दावे से शेयर किया गाजा का वीडियो

बूम ने पाया कि धमाके का वायरल वीडियो अक्टूबर 2023 का है, तब इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले शुरू किए थे.

By -  Archis Chowdhury
Published -  7 May 2025 1:12 PM
  • Listen to this Article
    Video of Israeli airstrike on Gaza viral as Operation Sindoor
    CLAIMभारतीय मीडिया आउटलेट और कुछ सोशल मीडिया यूजर ने एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि यह 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हवाई हमले का फुटेज है.
    FACT CHECKपहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की. इसके बाद कई न्यूज चैनल और सोशल मीडिया यूजर ने गाजा पर इजरायल के हवाई हमलों के एक पुराने वीडियो प्रसारित किया और इसे भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमलों के फुटेज के रूप में पेश किया. हमारी जांच में रिवर्स इमेज सर्च के जरिए पुष्टि हुई कि वीडियो अक्टूबर 2023 का है और इसका भारत-पाकिस्तान तनाव से कोई संबंध नहीं है.

    भारतीय मीडिया आउटलेट ने गाजा पर इजरायली हवाई हमलों के पुराने और असंबंधित फुटेज को भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान पर किए गए हवाई हमले के रूप में गलत तरीके से प्रसारित किया.

    बूम ने पाया कि वायरल फुटेज असल में अक्टूबर 2023 का है, जो गाजा पर इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों से संबंधित है. इसका भारत-पाकिस्तान टकराव से कोई लेना-देना नहीं है.

    यह वीडियो फेसबुक, एक्स और वॉट्सऐप पर भी इसी झूठे दावे के साथ वायरल है. यूजर इसके साथ कह रहे हैं कि यह पर्यटकों पर हुए हालिया पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई से जुड़ा है.

    भारत सरकार और सेना प्रतिनिधियों के मुताबिक, पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए हमले के प्रतिशोध में भारत ने 7 मई 2025 के तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया. इसके तहत सीमा पार आतंकवादियों से जुड़े ठिकानों पर हमले किए गए.

    भारतीय रक्षा बलों ने एक प्रेस ब्रीफिंग में पुष्टि की कि जिन प्रमुख स्थानों पर हमला किया गया, उनमें पंजाब प्रांत का बहावलपुर प्रमुख है, जो जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और इसके सरगना मसूद अजहर का जन्मस्थान है. इसके अलावा लाहौर के पास मुरीदके स्थित मरकज-ए-तैयबा परिसर, जो लश्कर-ए-तैयबा का बेसकैंप है और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के कोटली और मुजफ्फराबाद में भी एयरस्ट्राइक की गई.

    इसी के बाद कई समाचार चैनलों और सोशल मीडिया हैंडल ने वायरल वीडियो को शेयर करना शुरू किया. वीडियो में बड़े पैमाने पर ब्लास्ट की एक सीरीज दिखाई गई. कैप्शन में बताया गया कि यह पाकिस्तानी ठिकानों पर भारतीय हवाई हमले का हालिया फुटेज है.

    वायरल वीडियो को न्यूज चैनल आजतक ने शेयर किया और इसके कैप्शन में दावा किया कि फुटेज में पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अड्डे को ध्वस्त होते दिखाया गया है.


    पोस्ट का लिंक | आर्काइव लिंक

    इस पूरे वीडियो और इसके कुछ स्क्रीनशॉट को बिजनेस टुडे, अमर उजाला और एबीपी न्यूज द्वारा वेब स्टोरी के रूप में भी प्रकाशित किया गया.

    इसके अलावा इसे टीवी 9 नेटवर्क के कार्यकारी संपादक आदित्य राज कौल समेत कई अन्य सोशल मीडिया यूजर ने भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

    यह भी पढ़ें -पाकिस्तान द्वारा भारतीय राफेल विमानों को मार गिराने के दावे से पुरानी तस्वीरें वायरल


    फैक्ट चेक: यह गाजा पर हुए इजरायली हमले से जुड़ा फुटेज है

    बूम ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें अक्टूबर 2023 के ऐसे वीडियो मिले, जो वायरल फुटेज से मेल खाते थे और जिसे न्यूज आउटलेट द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई का हिस्सा बताया जा रहा था.

    अफगानी न्यूज आउटलेट काबुल न्यूज के 23 अक्टूबर 2023 के एक्स पोस्ट में फुटेज को गाजा पर इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों का बताया गया था.

    पोस्ट में पश्तो भाषा के कैप्शन में लिखा था, "इजरायल ने कल रात गाजा पर बमबारी तेज कर दी. फिलिस्तीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कल रात बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित 400 लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग अभी भी ढही हुई इमारतों के नीचे हैं." (हिंदी अनुवाद)



    पड़ताल के दौरान हमें एक्स पर बीबीसी वेरिफाई के पत्रकार शायन सरदारीजादे का एक और पोस्ट मिला. इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि यह वीडियो गाजा का है, लेकिन रिपोर्ट की गई तारीख से '10 दिन पुराना' है, जिसका मतलब था कि वीडियो 13 अक्टूबर 2023 का है.

    Israel's air strikes on Gaza have intensified, but this video, viewed 350,000 times, doesn't show "Gaza right now".

    It's from 10 days ago. pic.twitter.com/41ah1sx0Pb

    — Shayan Sardarizadeh (@Shayan86) October 23, 2023


    इससे हिंट लेकर हमने एक्स पर एडवांस सर्च की मदद से 'गाजा पर इजरायली हवाई हमले' से संबंधित 13 अक्टूबर 2023 को शेयर किए गए पोस्ट की तलाश की. इसके जरिए हमें इसी फुटेज को शेयर करने वाले कई अकाउंट मिले.


    इन पोस्ट के लिंक यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

    ये परिणाम इसकी पुष्टि करते हैं कि वायरल फुटेज 13 अक्टूबर 2023 को गाजा पर इजरायल के हवाई हमलों के संदर्भ में शेयर किया गया है. इसका भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य तनाव से कोई संबंध नहीं है.


    यह भी पढ़ें -सिंधु जल संधि रोकने पर पाकिस्तान के दावे से दिल्ली का वीडियो वायरल


    Tags

    Operation SindoorIndian Pakistan War
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमले को देखा जा सकता है.
    Claimed By :  AajTak, ABP News, Amar Ujala, Business Today And Aditya Raj Kaul
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!