संविधान बदलने के दावे से वायरल राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल का वीडियो अधूरा है
पूरे वीडियो में उनको बोलते सुना जा सकता है कि 'कांग्रेस ने ऐसा भ्रम फैला दिया कि मोदी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को भी खत्म कर देंगे और संविधान को भी बदल देंगे.'
सोशल मीडिया पर राजस्थान सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जीत के संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण खत्म करेंगे और संविधान को भी बदल देंगे.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो को क्रॉप्ड बताते हुए मूल वीडियो पोस्ट किया है. मूल वीडियो में उनको बोलते सुना जा सकता है कि 'कांग्रेस ने ऐसा भ्रम फैला दिया है कि मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को भी खत्म कर देंगे और संविधान को भी बदल देंगे.'
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को समाप्त हुआ. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर तमाम नेताओं और पार्टी विशेष से संबंधित फर्जी खबरें खूब शेयर की जा रही हैं. इसी कड़ी में भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा का यह वीडियो वायरल है.
वीडियो में किरोड़ी लाल को कहते सुना जा सकता है, '..मोदी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को भी खत्म कर देंगे और संविधान को भी बदल देंगे...'
फेसबुक पर राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक पेज से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि 'भाजपा आरक्षण और संविधान खत्म करने की कसम खा चुकी है! संविधान बदलने के अपने प्रण को सभी भाजपा नेता लगातार दोहरा रहे हैं! राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को सुनें- "मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण ख़त्म करेंगे और संविधान को भी बदल देंगे..."
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
एक्स पर भी बिहार राजद के हैंडल से इसी गलत दावे के साथ यह वीडियो पोस्ट किया गया है. इसके अलावा, कांग्रेस नेता उदित राज ने भी इस अधूरे वीडियो को शेयर करते हुए यही दावा किया और लिखा, 'BJP के सांसद किरोड़ी लाल को सुने. कह रहे हैं कि 400 पार इस लिये चाहिए कि संविधान और आरक्षण खत्म करना है.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक
फैक्ट चेक
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि जिस माइक पर किरोड़ी लाल मीणा बयान दे रहे हैं, उसपर न्यूज एजेंसी 'फर्स्ट इंडिया' का लोगो था. मूल वीडियो के लिए हम 'फर्स्ट इंडिया' के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर गए. वहां हमें 22 अप्रैल 2024 का अपलोड किया हुआ यह वीडियो मिला.
हमने पाया कि मूल वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोल रहे हैं, "एक भ्रम कांग्रेस ने फैला दिया कि अगर मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को भी खत्म करेंगे और संविधान को भी बदल देंगे. ये भ्रम योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश भर में चलाया जा रहा है. और गुमराह करके भोले-भाले लोगों का वोट लेना चाहते हैं. मोदी जी ने खुद ने बाड़मेर में कह दिया कि अगर भीमराव अंबेडकर भी खुद इस धरती पर आ जाएं तो भी संविधान को नहीं बदल सकते."
वीडियो में वह आगे कहते हैं, "अमित शाह भी कह गए कि आरक्षण के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं की जाएगी. यह आश्वासन मैं विशेष तौर पर अपने एससी-एसटी के भाइयों देने के लिए आया हूं. वह आश्वस्त हैं और उन्होंने भरोसा दिया है कि वे 26 तारीख को कमल का बटन दबाकर, ओम बिड़ला जी को विजयी बनाकर संसद में भेजेंगे."
पुष्टि के लिए हम किरोड़ी लाल मीणा के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी गए. वहां उन्होंने कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा शेयर किए वायरल वीडियो को क्रॉप्ड बताते हुए यही मूल वीडियो शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए लिखा, 'कांग्रेस पार्टी झूठ बोलकर अफवाह फैलाने का गिरोह बन चुकी है. प्रधानमंत्री @narendramodi जी गारंटी दे चुके हैं कि आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता. काट-छांट कर अधूरा वीडियो पोस्ट कर क्यों भ्रम फैला रहे हो?' इससे साफ है कि वायरल वीडियो को इसके मूल संदर्भ से काटकर शेयर किया गया. उन्होंने भाजपा के 400 सीटें जीतने के बाद संविधान बदलने की बात नहीं बोली जैसा कि दावा किया जा रहा है.
कांग्रेस पार्टी झूठ बोलकर अफवाह फैलाने का गिरोह बन चुकी है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी गारंटी दे चुके हैं कि आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता। काट-छाँट कर अधूरा वीडियो पोस्ट कर क्यों भ्रम फैला रहे हो @Dr_Uditraj जी?
— Dr.Kirodi Lal Meena (Modi Ka Parivar) (@DrKirodilalBJP) April 29, 2024
पूरा वीडियो यह है 👇 https://t.co/BdYnKUwSPm pic.twitter.com/QeBhxg7qA0
पोस्ट का आर्काइव लिंक.