फास्ट चेक
राहुल गांधी की इस महिला से शादी की ख़बर फ़र्ज़ी है
दावा है कि, "राहुल ने इस महिला से शादी कर ली है...इनसे दो बच्चे हैं, एक बेटा एक बेटी."
Claim
"खबर है कि राहुल ने इस महिला से शादी कर ली है...इनसे दो बच्चे हैं, एक बेटा एक बेटी। बेटे का नाम निएक और बेटी का नाम मैनाक है.."
Fact
बूम ने पता लगाया की फ़ोटो में दिख रही महिला नतालिया रामोस हैं जो एक टेलीविज़न सीरीज़ में दिखाई देने वाली स्पेनिश-अमेरिकी अभिनेत्री हैं. रामोस ने 15 सितंबर, 2017 को इंस्टाग्राम पर गांधी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी । दोनों की मुलाकात सितंबर 2017 में लॉस एंजिल्स के बर्गग्रेन इंस्टीट्यूट में हुए एक कार्यक्रम के दौरान हुई. यही तस्वीर 2017 में भी वायरल हुई थी जिसके साथ दावा किया गया था कि रामोस, राहुल गांधी की प्रेमिका हैं और बाद में यह भी कहा गया था कि वह एक पोर्नस्टार हैं. बूम ने इसपर पहले भी फ़ैक्ट चेक लिखा है. नीचे पढ़ें.
Claim : \"खबर है कि राहुल ने इस महिला से शादी कर ली है...इनसे दो बच्चे हैं, एक बेटा एक बेटी। बेटे का नाम निएक और बेटी का नाम मैनाक है..\"
Claimed By : Facebook post
Fact Check : False