सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए आर्मी जवान की पुरानी तस्वीरें ग़लत दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया की वायरल तस्वीर में दिख रहे जवान की शहादत 2018 में राजस्थान में एक सड़क दुर्घटना में हुई थी, ना कि कश्मीर में किसी आतंकवादी हमले में.
सोशल मीडिया पर तस्वीरों का एक कोलाज ग़लत दावे से वायरल है. इस कोलाज के साथ दावा किया गया है कि भारतीय सेना के जवान शक्ति सिंह अपनी शादी के दस दिनों बाद ही कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए. इस कोलाज में तिरंगे के साथ लिपटी जवान की लाश की तस्वीर के साथ तीन अन्य तस्वीरों को जवान शक्ति सिंह और उनकी पत्नी की बताया गया है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे हाल की घटना के रूप में बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया की वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. तस्वीर में दिख रहे जवान की शहादत 2018 में राजस्थान में सड़क दुर्घटना में हुई थी, ना कि जम्मू कश्मीर में किसी आतंकवादी हमले में.
अमित मालवीय ने अरिजीत सिंह का एडिटेड वीडियो शेयर कर किया फ़र्ज़ी दावा
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने कोलाज शेयर करते हुए लिखा,'शादी के 10 दिन बाद ही कश्मीर में भारतीय सेना के जवान शक्ति सिंह जी भावपूर्ण 🌹🌹 श्रद्धांजलि शहीद जवान को कोटि-कोटि नमन जय हिंद'.
फ़ेसबुक पर ये कोलाज इसी दावे से काफ़ी वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले कोलाज को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो कई सोशल मीडिया पोस्ट मिलीं जो 2018 की हैं. इन पोस्ट्स को यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. इन पोस्ट्स में वायरल कोलाज में दिख रहीं तस्वीरें मौजूद हैं और मृत व्यक्ति को सिंगोद के आर्मी जवान शक्ति सिंह शेखावत बताया गया है जिसकी मौत शादी के 10 दिन बाद हो गयी थी.
इन पोस्ट्स की मदद और सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर राजस्थान में कांग्रेस की नेता रुक्मणी कुमारी का 30 नवम्बर 2018 का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने जयपुर के चोमू विधानसभा के सिंगोद खुर्द गांव के शक्ति सिंह की अचानक मौत पर उनके परिवार को संवेदनाएं व्यक्त की थीं.
हमें अपनी जांच के दौरान पत्रिका अख़बार की कटिंग मिली जिसमें जवान की तस्वीर और नाम के साथ सड़क दुर्घटना में उनके निधन के बाद अंत्येष्टि की ख़बर थी. इसी घटना पर दैनिक भास्कर की रिपोर्ट भी मिली जिसमें यही विवरण था.
रिपोर्ट के मुताबिक़, 19 नवंबर 2018 को उनकी शादी हुई थी और वह शादी के लिए ही सूरतगढ़ पोस्टिंग से 40 दिन की छुट्टी लेकर गांव आये थे. इसी दौरान चोमू में दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी.
बूम ने अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सिंगोद खुर्द गांव की सरपंच सजना देवी से संपर्क किया. सरपंच के पति और पूर्व में ख़ुद सरपंच रहे हैं त्रिलोक लोच्छिब ने बूम को बताया कि शक्ति सिंह शेखावत की मौत उनकी शादी के दूसरे दिन ही सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. उनके पिताजी अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनकी माता जी अभी गांव में ही रहती हैं.
21 साल का दूल्हा और 52 साल की दुल्हन? नहीं, यह वीडियो स्क्रिप्टेड है