राजस्थान में आयोजित सत्संग का पुराना वीडियो हाथरस हादसे से जोड़कर वायरल
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो फरवरी 2024 का है, इसका हाथरस हादसे से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के हाथरस हादसे से जोड़कर एक वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह नारायण साकार हरि के सत्संग में मची भगदड़ से पहले का दृश्य है.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो हाथरस का नहीं बल्कि राजस्थान के भरतपुर का है, जहां 6 फरवरी 2024 को नारायण साकार हरि के सत्संग का आयोजन हुआ था.
गौरतलब है कि बीते 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में अबतक 121 लोगों की मौत हो चुकी है.
वायरल वीडियो में भारी संख्या में लोगों का हुजूम देखा जा सकता है. कुछ लोग इसमें एक गाड़ी के काफिले की पीछे भागते हुए भी नजर आ रहे हैं.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अलावा कई यूट्यूब चैनल और मीडिया आउटलेट ने भी राजस्थान में हुए इस सत्संग के वीडियो का इस्तेमाल हाथरस हादसे से संबंधित खबरों में किया है. उदहारण के लिए आज की न्यूज, टाइम्स ऑफ ताज, एबीपी न्यूज और द वायर की रिपोर्ट्स देखी जा सकती है.
एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'इस स्वघोषित बाबा का भौकाल देखिए. इसी की सभा में हाथरस में सैकड़ों लोगों की जान गई. इसने अपना नारायण, हरि, भोले, शंकर, सरकार सब कुछ रख लिया. लेकिन फैलाता था पाखंड. पानी का चमत्कार दिखाता भोले-भाले मासूमों से छल करता. इसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि इसपर एक जगह 'Traveller Sachin' का वॉटरमार्क मौजूद है. यहां से हिंट लेकर हमने वायरल दावे की पड़ताल के लिए यूट्यूब पर Traveller Sachin नाम के चैनल की तलाश की.
इस दौरान हमें इस चैनल पर 6 फरवरी 2024 का अपलोड किया हुआ यह शॉर्ट वीडियो मिला. इसके डिस्क्रिप्शन में इसे नारायण साकार हरि के राजस्थान के भरतपुर स्थित रूपवास में आयोजित सत्संग का बताया गया था.
हमने पाया कि चैनल पर नारायण साकार के कई अन्य सत्संगों के अलावा भरतपुर में आयोजित इस सत्संग के और भी वीडियो अपलोड किए गए थे, जिसके विजुअल्स वायरल वीडियो से मेल खाते हैं.
इस सत्संग के दूसरे वीडियो में भी 7 मिनट के बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. इससे साफ है कि चार महीने पुराने सत्संग के वीडियो को हालिया हाथरस हादसे से जोड़ा जा रहा है.
नीचे हमने वायरल वीडियो से 'ट्रैवलर सचिन' के यूट्यूब चैनल पर चार महीने पहले अपलोड किए गए वीडियो की तुलना की है.
हमें 'नारायण साकार हरि भक्ति' नाम के यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो मिला, जिसमें बताया गया था कि 6 फरवरी को साकार नारायण हरी ने भरतपुर के रूपावास में अमृतवाणी दी. इसके अलावा, जी राजस्थान की 4 जुलाई की एक रिपोर्ट में भी हाथरस मामले की खबर देते हुए इस पुराने वीडियो का जिक्र किया गया है.