हरियाणा के पंचकूला में दूषित पानी में बिरयानी बनाते होटल को पकड़े जाने का फ़र्ज़ी दावा वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है, पंचकूला पुलिस ने भी बताया कि “यह मामला गंदे पानी में बिरयानी पका कर बेचने का नहीं है".
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग बिरयानी बेचने वाले एक होटल के कर्मियों के साथ अभद्रता करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि हरियाणा के पंचकूला के पिंजौर में नाले के पानी से बिरयानी बनाने वाले एक होटल को पकड़ा गया.
हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. पंचकूला पुलिस ने बताया कि बिरयानी होटल के अन्य पड़ोसी दुकानदार उनके द्वारा सड़क पर गंदा पानी फ़ैलाए जाने से नाराज़ थे. इसी दौरान बजरंग दल से जुड़े लोगों ने वहां आकर बदतमीजी की थी.
वायरल वीडियो 2 मिनट 6 सेकेंड का है. वीडियो में कुछ लोग बिरयानी होटल में मौजूद लोगों से अभद्रता करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान एक व्यक्ति अपने कैमरे की मदद से यह दिखाने की कोशिश करता है कि कैसे बिरयानी होटल मोटर की मदद से सड़कों पर गंदा पानी फ़ैला रहा है. इस दौरान अभद्रता कर रहे लोग पंजाबी भाषा में बिरयानी होटल में काम करने वाले लोगों से गाली गलौज करते हुए भी सुने जा सकते हैं.
वीडियो को दक्षिणपंथी ट्विटर हैंडल मेघ अपडेट्स ने वायरल दावे वाले अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है, जिसका अनुवाद है “हरियाणा के पिंजौर में शमा बिरयानी नाम की दूकान को गंदे पानी से बिरयानी पकाकर बेचते हुए पकड़ा गया”.
इसके अलावा यह वीडियो वायरल दावे से फ़ेसबुक पर भी शेयर किया गया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से न्यूज़ रिपोर्ट्स खंगाली, लेकिन हमें इस संबंध में कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद हमने फ़ेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें कालका पिंजौर लाइव नाम के एक फ़ेसबुक पेज पर 16 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले भी दृश्य मौजूद थे.
वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि “पिछले दिनों पिंजौर कालका रोड पर रेलवे अंडर ब्रिज के पास शमा ढाबे पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने गंदगी फैलने को लेकर पिंजौर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी. इस पूरे मामले को लेकर शमा ढाबे के मालिक सुवान अली ने लिखित रूप से माफ़ी मांगी और गंदगी न फ़ैलाने का वादा भी किया”.
हालांकि इस दौरान कहीं भी गंदे पानी में बिरयानी पकाने का ज़िक्र नहीं किया गया था.
इस दौरान हमने बिरयानी होटल के मालिक सुवान अली से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि “यह पूरा मामला 14 अगस्त की रात का है. दरअसल दुकान में मौजूद लोग काम ख़त्म करने के बाद दुकान की साफ़ सफ़ाई कर रहे थे. इस दौरान वे गंदे पानी को पास में नाला नहीं होने के कारण जमीन में बने टंकी में जमा कर रहे थे ताकि बाद में वे टैंकर के जरिए उस नाले में बहा सकें. लेकिन पानी की मात्रा ज्यादा हो जाने के कारण उन्होंने थोड़े पानी को सड़क पर मोटर की सहायता से बहा दिया. तभी बजरंग दल से जुड़े कुछ लोग वहां गए और उन्होंने हमारे होटल में काम करने वाले लोगों के साथ बदतमीजी की. हालांकि इस दौरान हमने अपनी गलती मान ली थी”.
इसके बाद हमने पिंजौर थाने के एसएचओ करमबीर से संपर्क किया तो उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि “यह मामला गंदे पानी में बिरयानी पकाकर बेचने का नहीं है. दरअसल सड़क पर दूषित पानी बहाने को लेकर पड़ोस के कुछ दुकानों को बिरयानी दुकान से दिक्कत थी. उस दौरान बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने बिरयानी होटल में काम करने वाले लोगों से बदतमीजी की थी. लेकिन बाद में दोनों पक्षों को बिठाकर यह मामला सुलझा लिया गया”.
नाइजीरिया में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने का फ़र्ज़ी दावा वायरल