नाइजीरिया में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने का फ़र्ज़ी दावा वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाय कि वायरल तस्वीर और उसके साथ किया जा रहा दावा दोनों फ़र्ज़ी हैं. नाइजीरिया के नाइजर राज्य में हुए हादसे में नाइजीरियन वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
सोशल मीडिया पर दुर्घटनाग्रस्त विमान की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि नाइजीरिया में भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है और इस हादसे में 26 सैनिकों की मौत और 08 जवान घायल हो गए हैं. इस खबर को कई मेनस्ट्रीम मीडिया पोर्टल्स ने भी सच मानकर शेयर किया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि नाइजीरिया में हुए हादसे में भारतीय वायु सेना का हेलीकाप्टर क्रैश होने का दावा ग़लत है. इस घटना से भारतीय वायु सेना का कोई सम्बन्ध नहीं है.
फ़ेसबुक पर इस दावे को ट्वीट करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "भारतीय वायुसेना का MI-171 हेलिकॉप्टर क्रैश: नाइजीरिया में हुआ हादसा, 26 सैनिकों की मौत, 8 घायल."
इस हादसे में क्रैश हुए हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना का बताते हुए अनेक यूज़र्स ने शेयर किया है जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
ट्विटर पर भी कई यूज़र्स ने इस हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना का बताते हुए शेयर किया है.
हिंदी अख़बार दैनिक भास्कर ने भी अपनी रिपोर्ट में नाइजीरिया में हुए हादसे में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश होने की बात कही. हालांकि दैनिक भास्कर में बाद में अपनी भूल सुधारते हुए अपनी गलती स्वीकार की.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो नाइजीरिया में हुए हादसे को लेकर कई न्यूज़ रिपोर्ट मिलीं. न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की 15 अगस्त 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, नाइजीरियाई वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर सोमवार को उत्तर-मध्य नाइजीरियाई राज्य नाइजर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हेलीकॉप्टर के सशस्त्र लुटेरों की गोलीबारी की चपेट में आ जाने के कारण हादसा हुआ.
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, घायलों के रेस्क्यू मिशन पर निकला नाइजीरियाई वायु सेना का एमआई-171 हेलीकॉप्टर नाइजर राज्य में चुकुबा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नाइजीरियाई वायु सेना (एनएएफ) के प्रवक्ता एडवर्ड गैबक्वेट इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि विमान जुंगेरू प्राइमरी स्कूल से कडुना होते हुए रवाना हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि यह नाइजर राज्य के शिरोरो स्थानीय सरकारी क्षेत्र के चुकुबा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया." आगे उन्होंने कहा, विमान में कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल सका. इसको लेकर जांच चल रही है.
15 अगस्त 2023 की एनडीटीवी की रिपोर्ट में एएफपी न्यूज़ (AFP news) के हवाले से कहा गया है कि मुठभेड़ में तीन अधिकारियों सहित 23 जवान और तीन नागरिकों सहित कुल 26 लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ सैनिक घायल हो गए.
नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने हादसे में मारे गए सैनिकों की मृत्यु पर दुःख प्रकट करते हुए 16 अगस्त 2023 को अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक बयान भी जारी किया.
उपरोक्त किसी भी मीडिया रिपोर्ट में नाइजीरिया में क्रैश हुए हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना का नहीं कहा गया. सभी रिपोर्ट्स में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर नाइजीरियन वायुसेना का बताया गया.
बूम ने जब वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 'alamy' वेबसाइट पर तस्वीर प्राप्त हुई. वेबसाइट के अनुसार यह नाइजीरियाई वायु सेना के जेट के मलबे की तस्वीर है जो 28 सितंबर, 2018 को नाइजीरिया के अबुजा में कटमपे पहाड़ी पर पाया गया. इस तस्वीर के सन्दर्भ में आगे कहा गया कि नाइजीरियाई वायु सेना के प्रवक्ता इबिकुनले दारामोला ने पुष्टि की कि अबूजा में हवाई प्रदर्शन के लिए अभ्यास करते समय दो सैन्य विमान टकरा गए जिसमें एक पायलट की मौत हो गई.
पीआईबी ने नाइजीरिया में हुए हादसे में भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर के क्रैश होने की खबर को ग़लत बताया है जिसे भारतीय वायुसेना के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी रिट्वीट किया गया.
इसके अतिरिक्त बूम ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता से संपर्क भी किया, उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.
महिलाओं को पीटते पुलिसकर्मियों का यह वीडियो हालिया हरियाणा हिंसा के दौरान का नहीं है