गुजरात में डेयरी किसान प्रदर्शन का वीडियो कांवड़ियों से जोड़कर हुआ वायरल
बूम ने जांच में पाया कि गुजरात में इसी महीने दूध की कीमतों को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान डेयरी किसानों ने सड़कों पर दूध बहा दिया था. वायरल वीडियो उसी से संबंधित है.

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हरिद्वार में दूधवाले से विवाद के बाद कांवड़ियों ने उसका दूध सड़क पर बहा दिया.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किया गया वायरल दावा गलत है. वीडियो गुजरात का है, जहां पिछले दिनों डेयरी किसानों ने दूध की कीमतों को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान दूध सड़कों पर बहा दिया था.
क्या है वायरल
तकरीबन 35 सेकंड के इस वीडियो में कुछ लोग एक वैन में रखे दूध से भरे कंटेनर को सड़क पर गिराते नजर आ रहे हैं. फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि हरिद्वार में दूधवाले को कांवड़ियों से पंगा लेना भारी पड़ गया. (आर्काइव लिंक)
वहीं इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर ने इसी से जुड़े एक अन्य वीडियो को अलवर का बताते हुए लिखा, "कावड़ियों के टक्कर मारने से अलवर के लोगों ने गुस्से में सारा दूध गिरा दिया." (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला
वायरल वीडियो में मौजूद संकेतों और न्यूज रिपोर्ट की मदद से हमने पाया कि वीडियो गुजरात में हुए डेयरी किसानों के प्रदर्शन से जुड़ा है.
वीडियो गुजरात का है
वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि इसमें आसपास नजर आ रहे बिलबोर्ड्स पर लिखावट गुजराती भाषा में है. आगे संबंधित कीवर्ड को गूगल करने पर हमें एनडीटीवी की 21 जुलाई 2025 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो वाला विजुअल मौजूद है.
रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में दूध की सही कीमत नहीं मिलने के कारण नाराज डेयरी किसानों ने दूध सड़कों पर बहा दिया. पूरे वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि इसमें आसपास कोई कावड़ियां मौजूद नहीं है.
इसके अलावा गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू में भी इस जगह को देखा जा सकता है, जहां सड़क किनारे वही ‘पटेल रजवाड़ी चाय’ की दुकान नजर आती है. इसके अनुसार यह लोकेशन गुजरात के अरावली जिले के मेघराज तालुके में स्थित है.
डेयरी किसानों ने प्रदर्शन के दौरान बहाया था दूध
एबीपी और टीवी 9 की गुजराती भाषा की 16 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के साबरकांठा और अरावली जिले में डेयरी किसान दूध की कीमतों को लेकर कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे थे. मांगें पूरी न होने से नाराज पशुपालकों ने सड़कों पर दूध बहाकर विरोध जताया था.
साबर डेयरी के बाहर 14 जुलाई को डेयरी किसानों के विरोध प्रदर्शन के समय पुलिस के साथ झड़प के दौरान एक पशुपालक की मौत खबर भी आई. नवभारत टाइम्स और अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट अनुसार इस पूरे मामले में पुलिस ने 1000 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और 47 लोगों को गिरफ्तार किया था.
इस रिपोर्ट में भी बताया गया कि साबरकांठा और अरावली जिले के कई इलाकों में किसानों ने दूध देने से इनकार कर दिया और विरोध स्वरूप उसे सड़कों पर बहा दिया. इससे साफ है कि गुजरात में डेयरी किसानों के प्रदर्शन से जुड़े वीडियो को गलत तरीके शेयर किया जा रहा है.




