काज़ी के घर जाकर बधाई देतीं साध्वी प्रज्ञा का यह वीडियो हालिया बकरीद का नहीं है
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल ही में बीते बकरीद के मौके का नहीं बल्कि, 2019 के जून महीने में मनाए गए ईद के दौरान का है.
सोशल मीडिया पर इंडिया टुडे ग्रुप के ‘न्यूज़ तक’ का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में भोपाल से भाजपा सांसद व हिंदूवादी नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शहर के काजी को मिठाई भेंट करती दिख रही हैं. वीडियो को हाल ही में बीते बकरीद के त्यौहार से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो जून 2019 का है, जब ईद के मौके पर भोपाल की भाजपा सांसदसाध्वी प्रज्ञा ठाकुर शहर के काज़ी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी के घर बधाई देने पहुंची थी.
वायरल वीडियो 2 मिनट 20 सेकेंड का है. वीडियो में सबसे ऊपर दाईं तरफ़ न्यूज़ तक का लोगो मौजूद है. वहीं बाई तरफ़ जगह के तौर पर भोपाल लिखा हुआ है. वीडियो में सबसे पहले भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर काज़ी को मिठाई भेंट करती दिख रही हैं. इस दौरान वह आजतक संवाददाता से भी बात करती हैं. इसके अलावा काज़ी भी आजतक संवाददाता से बात करते हुए घर आने के लिए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का धन्यवाद करते हैं.
वीडियो के निचले हिस्से में टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसके अनुसार साध्वी प्रज्ञा ने ईद के मौके पर काज़ी को मिठाई भेंट की थी.
इस वीडियो को फ़ेसबुक पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ काफ़ी शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा हुआ है, “यह साध्वी प्रज्ञा जी हैं यह ईद पर शहर क़ाज़ी साहब के यहां मिठाई लेकर गई हैं बहरहाल ईद मुबारक”.
वीडियो को फ़ेसबुक पर इसी तरह के अन्य कैप्शन के साथ भी शेयर किया गया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो में दिख रहे दृश्यों की मदद से यूट्यूब सर्च किया तो हमें न्यूज़ तक के अकाउंट पर 6 जून 2019 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला. यह वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था. यूट्यूब पर मिले वीडियो के शुरुआती हिस्से में ही उन दृश्यों को देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं.
वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन के अनुसार, 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद 5 जून 2019 को सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ईद की बधाई देने शहर काजी के घर पहुंची थी.
इस दौरान हमें आजतक की वेबसाइट पर 6 जून 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार, ईद के मौके पर साध्वी ठाकुर अपने साथ मिठाई का डब्बा लेकर भोपाल के शहर काज़ी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी के घर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने काज़ी और उनके परिवार के महिलाओं के साथ भी मुलाक़ात की थी. आजतक की इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य वाली तस्वीर भी मौजूद थी.
जांच में हमें कुछ अन्य न्यूज़ वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली. सभी रिपोर्ट्स में इसे 2019 के ईद का बताया गया था.
हमारी अभी तक की जांच में मिले साक्ष्यों से यह तो साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो 2019 के जून महीने में ईद के मौके के दौरान का है.
हमने इस दौरान यह भी पता करने की कोशिश की, कि क्या साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इस साल भी ईद या बकरीद के मौके पर शहर के काज़ी या किसी अन्य मुस्लिम परिवार के बीच जाकर उनको बधाई दी थी. लेकिन इस दौरान हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली और साथ ही हमें साध्वी प्रज्ञा के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस तरह की कोई तस्वीर,पोस्ट या वीडियो नहीं मिली.
हमने अपनी जांच के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के कार्यालय से भी संपर्क किया, तो उनके जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने हमें बताया कि इस साल वह ना तो ईद के मौके पर और ना ही बकरीद के मौके पर बधाई देने कहीं गई थी.
लोगों की हत्या करने वाले गिरोह का दावा करने वाला ये वीडियो फ़र्ज़ी है