शराब और नॉन वेज के साथ वायरल राहुल गांधी की तस्वीर एडिटेड है
बूम ने जांच में पाया कि शराब का गिलास और नॉन वेज खाना एडिट कर जोड़ा गया है.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है जिसमें वह नाश्ता करते हुए दिख रहे हैं. वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के सामने टेबल पर खुले हुए पैकेट, एक प्लेट में ड्राईफ्रूट्स, दूसरी प्लेट में मांसाहरी भोजन और गिलास में शराब दिख रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल गांधी को तपस्वी बोलकर उनका मजाक बना रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में मासांहारी भोजन करते राहुल गांधी की वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया.
क्या रोनाल्डो ने कहा 'मैं इस्लाम से सबसे ज्यादा प्यार करता हूं?' फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'तपस्वी, तपस्या में लीन है ।।'.
फ़ेसबुक पर इसी कैप्शन के साथ यह तस्वीर बहुत वायरल है जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 'भारत जोड़ो यात्रा' की आधिकारिक वेबसाइट पर एक लेख में पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता का एक ट्वीट मिला. पत्रकार ठाकुरता के ट्वीट में इस्तेमाल की तस्वीर वायरल तस्वीर के समान है बस प्लेट में दिखने वाला खाना अलग है. परंजॉय गुहा ठाकुरता ने ट्वीट में लिखा है कि यात्रा के दौरान संयोगवश उनकी मुलाकात राहुल गांधी से करनाल के पास एक ढाबे पर हुई. उन्होंने राहुल गांधी को अपनी लिखी एक किताब भी गिफ्ट की.
यही तस्वीर हमें न्यूज़24 की 7 जनवरी 2023 की एक रिपोर्ट में भी इस्तेमाल की हुई मिली. रिपोर्ट 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी के कार्यक्रम पर आधारित है. इस तस्वीर में नाश्ते की प्लेट्स में कहीं भी मांस और शराब नहीं दिखाई देते हैं.
जहां वायरल तस्वीर में ड्राईफ्रूट्स के अलावा शराब का गिलास और दूसरी प्लेट में मांस दिख रहा है जबकि असल तस्वीर इससे भिन्न है. नीचे दोनों तस्वीरों की तुलना की है.
बूम ने पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता से भी इस बारे में संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि,'वायरल फोटो एडिटेड और पूरी तरह फ़र्ज़ी है. मैं इस बात की निंदा करता हूँ कि इस तरह बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, अगर आपको किसी नेता से दिक्कत है तो राजनितिक संघर्ष कीजिये. जो भी ऐसी तस्वीर को शेयर कर रहा है वह बहुत गलत है'.
क्या राहुल गांधी ने देश की आबादी 140 करोड़ रुपये बताई? नहीं, वायरल वीडियो क्लिप्ड है