VIDEO : अभिनेता प्रकाश राज के नाम से RSS की आलोचना का फर्जी बयान वायरल
बूम ने जांच में पाया कि अभिनेता ने आरएसएस को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
दावा : सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि प्रकाश राज ने अपने बयान में भारत में दंगों की मुख्य वजह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को बताया है.
सच : बूम ने अपनी जांच में पाया कि प्रकाश राज ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. प्रकाश राज साल 2024 में स्वयं इस दावे का खंडन कर चुके हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई : वायरल दावे की जांच के लिए हमने गूगल पर संबंधित की-वर्ड से सर्च किया. सर्च के दौरान हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो. सर्च के दौरान हमें ज्ञात हुआ कि साल 2024 में भी यह दावा वायरल था.
दि न्यू इंडियन एक्सप्रेस की 27 अगस्त 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, MeghUpdates के एक्स हैंडल पर प्रकाश राज के दावे से शेयर किए गए इस बयान का अभिनेता ने खंडन किया था.
इस दौरान अभिनेता प्रकाश राज ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर इस तरह के झूठ फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कही थी.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.