Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • विराट कोहली से माफ़ी मांगने को लेकर...
फैक्ट चेक

विराट कोहली से माफ़ी मांगने को लेकर नवीन उल हक़ का फ़र्ज़ी बयान वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल दावा फ़र्ज़ी है. नवीन उल हक़ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

By - Sachin Baghel |
Published -  26 May 2023 4:53 PM IST
  • Listen to this Article
    विराट कोहली से माफ़ी मांगने को लेकर नवीन उल हक़ का फ़र्ज़ी बयान वायरल

    आईपीएल का 16वां सीजन अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. एलएसजी के गेंदबाज नवीन-उल-हक़ के नाम से एक ट्ववीट वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि नवीन उल हक़ ने विराट कोहली से माफ़ी मांग ली है और खुद को कोहली के पैरों की धूल के बराबर बताया है. एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) को हराकर टूर्नामेंट्स से बाहर कर दिया. जिसके बाद नवीन की प्रेस कॉन्फ्रेंस का बताकर यह बयान ट्वीट के रूप में वायरल हो रहा है.

    दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) और एलएसजी के बीच हुए मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक़ के बीच कहासुनी हो गयी थी. मैच के बाद हाथ मिलते वक्त नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया था जिससे यह मामला और गरमा गया. एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर भी मैदान पर आये, उनके और विराट कोहली के बीच गुस्से में कुछ बातचीत हुई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह मामला छाया रहा. कई मैच में मैदान पर गौतम गंभीर और नवीन को विराट कोहली के फैन्स ने ट्रोल करने की कोशिश की.

    इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया यूज़र्स उपरोक्त ट्वीट को वायरल कर रहे हैं.

    बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल दावा फ़र्ज़ी है. नवीन उल हक़ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

    मुफद्दल वोहरा (Mufaddal Vohra) नाम के एक ट्विटर यूज़र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "नवीन उल हक ने कहा, "मैं विराट कोहली सर से माफी मांगता हूं। वह क्रिकेट के ब्रांड हैं और मैं उनके पैरों की धूल भी नहीं हूं।"

    Naveen Ul Haq said " My sincere apologies to Virat Kohli Sir. He's the Brand of Cricket and I'm not even dust of his Foot". pic.twitter.com/d3V6mvRI5N

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra6) May 25, 2023


    आर्काइव वर्जन यहां देखें

    फेसबुक पर भी अनेक यूज़र्स द्वारा इसी दावे से नवीन उल हक़ की तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.



    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया तो विराट कोहली से माफ़ी मांगने को लेकर नवीन उल हक़ के बयान के साथ कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. मीडिया विराट कोहली और क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-सी बात को तवज्जों देता हैं. अगर नवीन उल हक़ ने विराट को लेकर ऐसा कोई बयान दिया होता तो अवश्य ही मीडिया कवर करता लेकिन हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिली. जब विराट कोहली और नवीन उल हक़ के बीच नोकझोक हुई थी उसके बाद कई दिनों तक मीडिया में यह मुद्दा छाया रहा था.

    इसके बाद हमने नवीन उल हक़ के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को देखा कि कहीं इस सम्बन्ध में वहां कुछ मिल जाए, लेकिन हमें वायरल दावे के सन्दर्भ कुछ भी नहीं मिला. हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली जिसमें नवीन ने कोहली से माफ़ी मांगी हो. नवीन की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट आईपीएल के इस सीजन में उनका सफर ख़त्म होने पर एलएसजी के खिलाड़ियों, प्रबंधन और दर्शकों को सहयोग करने के लिए शुक्रिया कहते हुए था.

    View this post on Instagram

    A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)


    हमने ट्विटर पर भी नवीन उल हक़ के अकाउंट को खोजा लेकिन इस नाम के कई अकाउंट मिले और कोई भी वेरिफाइड नहीं था. एक अकाउंट जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (ICC) द्वारा फॉलो किया गया था, हमें असल अकाउंट लगा. हालाँकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. इस अकाउंट पर भी विराट कोहली से माफ़ी मांगने को लेकर कोई ट्वीट नहीं था.

    इसके बाद बूम ने वायरल ट्वीट की पड़ताल की तो पाया कि मुफद्दल वोहरा (Mufaddal Vohra) नाम के जिस यूज़र ने नवीन उल हक़ का बयान बताकर ये दावा ट्वीट किया वह एक पैरोडी अकाउंट है. मुफद्दल वोहरा (Mufaddal Vohra) नाम के एक क्रिकेट फैन की नक़ल कर उसने यह अकाउंट बनाया है. नीचे दोनों प्रोफाइल को देख सकते हैं.



    मुफद्दल वोहरा के वेरिफाइड अकॉउंट को खंगाला तो हमें हाल में नवीन उल हक़ को लेकर एक ट्वीट मिला, जिसमें नवीन ने ग्राउंड में उनके सामने विराट कोहली के नाम के नारे लगने पर कहा है कि, "मुझे यह पसंद है कि मैदान में कोई उसका या किसी खिलाड़ी का नाम चिल्लाये. मैं इसका आनंद लेता हूं. यह मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून देता है."

    Naveen Ul Haq (on 'Kohli, Kohli' chants) said, "I like that everybody in the ground is chanting his name or any player's name. I enjoy it. It gives me passion to do well for my team". pic.twitter.com/Iyqt6Ozqec

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 25, 2023


    वायरल बयान के बारे में बूम ने नवीन उल हक से संपर्क किया. एक ईमेल के जवाब में उनके प्रवक्ता ने कहा, "नवीन ने कभी भी अपने वेरिफाइड सोशल मीडिया खातों से किसी भी चीज़ पर कोई बयान नहीं दिया है. इसलिए मीडिया में क्या चल रहा है उससे हमें कोई मतलब नहीं है."

    उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि नवीन उल हक़ ने विराट कोहली से माफ़ी मांगने के सम्बन्ध में कोई बयान नहीं दिया है.

    क्या इमरान खान ने गिरफ़्तारी से पहले पाकिस्तान सरकार के साथ किया था यह करार? फ़ैक्ट चेक

    Tags

    Virat KohliNaveen Ul HaqIPL2023Fact Check
    Read Full Article
    Claim :   नवीन उल हक ने कहा, \"मैं विराट कोहली सर से माफी मांगता हूं। वह क्रिकेट के ब्रांड हैं और मैं उनके पैरों की धूल भी नहीं हूं।\"
    Claimed By :  Twitter User
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!