फैक्ट चेक
दिल्ली मेट्रो में मॉक ड्रिल का वीडियो आतंकवादी पकड़े जाने के रूप में वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है.
Claim
दिल्ली मेट्रो में पकड़ा गया आतंकी
FactCheck
बूम पहले भी इस वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल कर चुका है. तब बूम ने अपनी जांच में यह पाया था कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो में हुए मॉक ड्रिल का है. फ़रीदाबाद मेट्रो पुलिस स्टेशन के एसएचओ मदन गोपाल ने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया था कि यह वीडियो मेट्रो पर तैनात सीआईएसएफ़ कर्मियों के मॉक ड्रिल का है. वो इसे नियमित तौर पर सुरक्षा को ध्यान में रखकर करते हैं. उन्होंने हमें यह भी बताया कि वायरल वीडियो में जो मेट्रो स्टेशन दिख रहा है वह एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन है, जो दिल्ली मेट्रो के वायलेट लाइन पर मौजूद है.
Claim : दिल्ली मेट्रो में पकड़ा गया आतंकी
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False