दिल्ली से जोड़कर शेयर किया गया वीडियो असल में हरियाणा के रोहतक से है
सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के 'दिल्ली मॉडल' पर तंज कस रहे हैं.
देश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून आ चुका है. कहीं ज़्यादा तो कहीं कम बारिश देखने को मिल रही है. इस बीच सड़कों पर भारी जलभराव दिखाते वीडियो ख़ूब शेयर किये जा रहे हैं. पानी से लबालब सड़क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर दिल्ली का बताकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के 'दिल्ली मॉडल' पर तंज कस रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की आवाज़ भी सुनी जा सकती है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो के साथ वायरल दावा ग़लत है. असल में यह वीडियो हरियाणा के रोहतक शहर का है.
कराची में भैंसा को गोली मारने का वीडियो भारत के संदर्भ में शेयर किया गया
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,'आप का सक्षम केजरीवाल मॉडल #Delhi #डेवलपमेंट'
फ़ेसबुक पर यह वीडियो काफ़ी वायरल है जिसे यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ द्रौपदी मुर्मू की एडिटेड तस्वीर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया तो 2 जुलाई 2022 का फ़ेसबुक पर एक पोस्ट मिला. इसमें ठीक वैसे ही दृश्य देखे जा सकते हैं जो वायरल वीडियो में है. वीडियो के साथ कैप्शन था,"कितना खूबसूरत है ये हरियाणा, कितनी खूबसूरत है यहाँ की सड़के, क़ाबिले तारीफ है यहाँ की व्यवस्था, लाजवाब है यहाँ की भाजपा सरकार."
इस बाद हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर वीडियो खोजने की कोशिश की.
इस बीच हमें 30 जून 2022 को यूट्यूब पर flood rohtak haryana शीर्षक के साथ अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. वायरल वीडियो और इसमें काफ़ी समानताएं हैं जिसकी तुलना हमनें नीचे की है.
आगे और खोजने पर आम आदमी पार्टी हरियाणा के ट्विटर हैन्डल पर 1 जुलाई 2022 का एक वीडियो मिला. इस वीडियो में हरियाणा के आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता लवलीन टुटेजा पानी में खड़े होकर हरियाणा की खट्टर सरकार को कोसते हुए कहते हैं कि, "आज हम रोहतक के पालिका बाज़ार के सामने खड़े हैं और आप देख सकते हैं कि सारा शहर जलमग्न है, कहाँ गया विकास के लिए आया हुआ पैसा?"
हमने इस वीडियो और वायरल वीडियो के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया.
इसके बाद हमने 30 जून से 1 जुलाई के आसपास की न्यूज़ रिपोर्ट खोजी. इस दौरान हमें एक जुलाई 2022 को प्रकाशित अमर उजाला की रिपोर्ट मिली जिसका शीर्षक था,"आओ! जलनगर दिखाएं: रोहतक में 201.6 एमएम बारिश ने बनाए बाढ़ से हालात, सड़कों पर लगा जाम."
दैनिक भास्कर की 7 दिन पहले की रिपोर्ट के अनुसार रोहतक शहर मॉनसून की पहली ही बारिश में डूब गया. सड़कों पर खड़े वाहन पानी में तैरते नजर आए. शहर में अधिकांश जगहों पर 2-4 फुट तक जलभराव हो गया.
राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नाम से वायरल यह बयान फ़र्ज़ी है