Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ...
फैक्ट चेक

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ द्रौपदी मुर्मू की एडिटेड तस्वीर वायरल

वायरल तस्वीर के साथ दावा है कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में मोहन भागवत से मुलाकात की.

By - Mohammad Salman |
Published -  6 July 2022 3:28 PM IST
  • आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ द्रौपदी मुर्मू की एडिटेड तस्वीर वायरल

    राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की एक फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि बीजेपी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में मोहन भागवत से मुलाकात की.

    बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है और इसे दो अलग-अलग तस्वीरों को एडिट करके बनाया गया है.

    कटनी में सरपंच का चुनाव जीतने पर नहीं लगे 'पाकिस्तान ज़िन्दाबाद' के नारे

    वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने फ़ेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "बीजेपी की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में मोहन भागवत से मुलाकात की! क्या इसमें कोई संदेह है कि वह सिर्फ एक रबर स्टैंप होंगी और स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पाएंगी?"

    (BJP's presidential candidate Draupadi Murmu visits Mohan Bhagwat at the RSS headquarters in Nagpur! Is there any doubt that she will just be a rubber stamp and not be able to function independently?)


    पोस्ट यहां देखें.

    इसी दावे के साथ कई फ़ेसबुक यूज़र ने तस्वीर शेयर की.


    पोस्ट यहां देखें.


    पोस्ट यहां देखें.

    नहीं, यह वीडियो तेलंगाना में पीएम मोदी की रैली में शराब बांटते नहीं दिखाता

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है और इसे दो अलग-अलग तस्वीरों को एडिट करके बनाया गया है.

    हमने वायरल तस्वीर को टूल्स की मदद से सर्च किया. इस दौरान हमें मूल तस्वीर 11 मार्च 2022 को प्रकाशित न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में मिली.

    रिपोर्ट में बताया गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा गुजरात के कर्णावती में 11 से 13 मार्च के बीच संपन्न होगी.

    हमें इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली जिसमें सरसंघचालक मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले को भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करते देखा जा सकता है.


    हमने तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखा और पाया कि इस तस्वीर में द्रौपदी मुर्मू को छोड़कर बाक़ी सभी दृश्य हूबहू वायरल तस्वीर से मेल खाते हैं.

    हमने पाया कि मूल तस्वीर को फ़्लिप किया गया है और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले के स्थान पर द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर को जोड़ा गया है.


    इसके बाद हमने द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर को खंगाला, जो हमें झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 29 दिसंबर 2020 के एक ट्वीट में मिली.

    आज झारखण्ड सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात की। pic.twitter.com/Si262ts95D

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 29, 2020

    ट्वीट में हेमंत सोरेन के साथ तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की तीन तस्वीरें हैं. इसी में से एक तस्वीर में हेमंत सोरेन झुककर द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन करते दिख रहे हैं, और द्रौपदी मुर्मू भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार कर रही हैं.

    हमने पाया कि द्रौपदी मुर्मू की इसी तस्वीर को एडिट किया गया और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर के साथ जोड़ दिया गया.


    बूम ने द्रौपदी मुर्मू और मोहन भागवत की मुलाक़ात से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स भी खंगाली. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इन दोनों की मुलाक़ात का ज़िक्र हो.

    ब्राह्मणों को अपशब्द बोलने पर लगेगा एट्रोसिटी एक्ट ? फ़ैक्ट चेक

    Tags

    Mohan BhagwatDraupadi MurmuViral ImagesFact Check
    Read Full Article
    Claim :   बीजेपी की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में मोहन भागवत से मुलाकात की
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!