फैक्ट चेक
झारखंड के बाद अब बिहार में दिखा एलियन? जानिए वायरल वीडियो का सच
सोशल मीडिया पर वायरल दावा कहता है 'दरभंगा में आसमान से गिरा खौफनाक प्राणी | NASA ने बताया खतरे का संकेत'
Claim
दरभंगा में आसमान से गिरा खौफनाक प्राणी | NASA ने बताया खतरे का संकेत
FactCheck
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक विचित्र से दिखने वाले प्राणी की तस्वीरें दिखा कर दावा किया गया है कि यास (Yaas) तूफ़ान के गुज़र जाने के बाद बिहार के दरभंगा (Darbhanga) ज़िले के एक गाँव में एक एलियन (alien) देखा गया है. वीडियो में बार बार दावा किया जा रहा है कि NASA ने भी इस 'खौफनाक' प्राणी की तस्वीरें देख कर अलर्ट जारी किया है. बूम ने पहले भी इन तस्वीरों को फ़ैक्ट चेक किया है. हमने पाया था कि ये तस्वीरें सिलिकॉन डॉल्स (silicon dolls ) की हैं । ये एक कलाकार द्वारा बनाए गए कृत्रिम डॉल्स हैं जो वास्तविक दिखती हैं । बूम ने पाया कि इन्हे इटालियन सिलिकॉन आर्टिस्ट लाइरा मगानुको (Laira Maganuco) ने बनाया है. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
Claim : दरभंगा में आसमान से गिरा खौफनाक प्राणी | NASA ने बताया खतरे का संकेत
Claimed By : Facebook pages
Fact Check : False