पीएम मोदी को 'विनाश पुरुष' बताता उमा भारती का पुराना वीडियो फिर से वायरल
बूम ने पाया कि उमा भारती का यह वीडियो लगभग 13 साल पुराना है, उस समय वह भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा नहीं थीं.
Claim
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में उमा भारती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्हें 'विनाश पुरुष' कहती नजर आ रही हैं. यूजर्स इस पुराने वीडियो को हालिया लोकसभा चुनाव के बीच फिर से शेयर कर रहे हैं. एक्स पर वीडियो को पोस्ट करते हुए एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने लिखा, 'भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तो मोदी का लाल बही खाता ही खोल दिया.'
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो लगभग 13 साल पुराना है, इसका हालिया लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है. वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने उमा भारती द्वारा पीएम मोदी को विनाश पुरूष वाले बयान से संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इसके जरिए हमें साल 2014 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. 17 अप्रैल 2014 की एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट में यह वीडियो देखा जा सकता है. इस रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय उमा भारती का यह पुराना वीडियो जारी किया था. 17 अप्रैल 2014 की आजतक की एक रिपोर्ट में कांग्रेस द्वारा जारी की गई इस सीडी का जिक्र करते हुए बताया गया कि उमा भारती ने पीएम मोदी के गुजरात मॉडल के दावे को ‘पाखंड’ बताते हुए उन्हें 'विनाश पुरुष' कहा था. 2014 के एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया कि कांग्रेस द्वारा इस वीडियो के जारी करने के बाद उमा भारती ने उस समय चुनाव आयोग में इसकी शिकायत भी दर्ज करायी थी. उन्होंने मीडिया से यह स्पष्ट किया था कि उस समय वह भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा नहीं थीं. यह वीडियो इससे पहले 2019 में भी ऐसे ही भ्रामक दावों से वायरल था और बूम ने तब भी उसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ी जा सकती है-