कन्नड़ सुपरस्टार यश की तस्वीर राममंदिर से जोड़कर ग़लत दावे से वायरल
बूम ने पाया कि अभिनेता यश कि वायरल तस्वीर तिरुमाला तिरुपति की है और उसके साथ किया जा रहा दावा ग़लत है.
सोशल मीडिया पर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश की एक तस्वीर ख़ूब वायरल है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि अभिनेता यश ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के दर्शन किये और मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये दान किये. सोशल मीडिया यूज़र्स बॉलीवुड अभिनेताओं की तुलना यश से करते हुए तस्वीर को शेयर कर रहे हैं.
तस्वीर के साथ गाना डालकर कुछ यूज़र्स इसे वीडियो के रूप में भी शेयर कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि अभिनेता यश की वायरल तस्वीर तिरुमाला तिरुपति मंदिर की है और तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है.
हिसार में हुई हत्या का वीडियो बिहार के समस्तीपुर से जोड़कर वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'साउथ के सुपस्टार अभिनेता kGF 2 Hero यश कुमार आज श्री राम मंदिर दर्शन के लिए आए और श्री राम मंदिर निर्माण में 50 करोड़ रुपए देने की घोषणा की ये है सनातन धर्म के संस्कार वरना बॉलीवुड तो हिन्दू धर्म के देवी देवताओं को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है'.
फेसबुक पर यह तस्वीर/वीडियो काफ़ी वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले यश कुमार और अयोध्या राममंदिर से सम्बंधित कीवर्ड से इंटरनेट पर सर्च किया तो अभिनेता यश की अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन और रुपये दान करने को लेकर कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. KGF फ़िल्म के हिट होने के बाद अभिनेता यश फ़िल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार बन गए हैं. उनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर मीडिया में छायी रहती है.
बूम ने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो कई आर्टिकल्स सामने आये जिनमें ये तस्वीर इस्तेमाल की गई थी. इंडियन एक्सप्रेस के 12 अप्रैल 2022 के आर्टिकल के मुताबिक कन्नड़ सुपरस्टार यश ने सोमवार को तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में भगवान बालाजी का आशीर्वाद लिया. आर्टिकल में आगे लिखा है यश केजीएफ चैप्टर 2 फ़िल्म के रिलीज से पहले दर्शन के लिए गए थे.
न्यूज़18 की 11 अप्रैल 2022 की रिपोर्ट के अनुसार 14 अप्रैल को केजीएफ चैप्टर 2 के रिलीज से पहले, कन्नड़ स्टार ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में भगवान बालाजी के दर्शन किये. रिपोर्ट में वायरल तस्वीर भी देखी जा सकती है.
बूम ने यश की टीम से संपर्क किया है उनका जवाब आते ही स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी.
गौरतलब गई कि यश का असल नाम नवीन कुमार गौड़ा और वे 2004 से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उनकी KGF चैप्टर 2, 2018 की हिट फ़िल्म KGF का सीक्वल है, जिसने यश को देश भर में एकाएक स्टार बना दिया. KGF ने 200 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की थी और ऐसा करने वाली ये कन्नड़ की पहली फ़िल्म थी. इसके बाद KGF चैप्टर 2 को बड़ी हिट बनाने के लिए टीम ने दिल्ली, मुंबई और अन्य कई बड़े शहरों में फ़िल्म का प्रचार किया. यश ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. प्रचार की रणनीति के तहत अक्सर देखा जाता है कि अभिनेता अभिनेत्री फिल्म से पहले मंदिर-मज़ारों पर जाते हैं.