राहुल गांधी को राजनीति के लिए अयोग्य बताते कांग्रेस नेता का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो जुलाई 2014 का है जिसके बाद कांग्रेस ने गुफरान आज़म को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था.
सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता गुफरान आज़म ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें 10 साल मिल चुके हैं. वह सफल नहीं हुए हैं तो उन्हें अब राजनीति छोड़ देना चाहिए. वीडियो में आगे कहा गया कि उन्होंने इसके लिए सोनिया गांधी को भी पत्र लिखा है.
पत्र में उन्होंने कहा कि 10 साल में राहुल गांधी की सोच नहीं बन पायी. वह भारत जैसे ग्रामीण देश में कम्प्यूटर से पार्टी चलाना चाहते हैं. पहले एनएसयूआई (NSUI) सक्रिय रहता था, राहुल गांधी के आने के बाद वह भी पहले जैसा नहीं रहा. आप उन्हें कुछ भी बना दीजिये नेता मत बनाइये.
सोशल मीडिया यूज़र्स इसे हालिया समझते हुए शेयर कर रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूज़र 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का मजाक बना रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जुलाई 2014 का है. वीडियो में दिखने वाले कांग्रेस नेता गुफरान आज़म का 2015 में निधन हो चुका है.
क्या राम नवमी के दौरान बुर्ज ख़लीफ़ा पर भगवान राम की तस्वीर लगाई गई? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी कहिन'
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो वन इंडिया हिंदी की 14 जुलाई 2014 की न्यूज़ रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करार हार के बाद कांग्रेस नेता गुफरान आज़म ने पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला किया.
गुफरान आजम ने कहा कि राहुल को दस साल का मौका दिया गया अगर वो नहीं कर पा रहे कुछ तो उन्हें छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए. अपने घर पर मीडिया से बातचीत करते हुए गुफरान ने कहा कि इस संबंध में मैंने 11 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है और इसमें मैंने उनसे (सोनिया गांधी) से आग्रह किया है कि वह अपने बेटे राहुल गांधी के प्रति अपने मोह को छोड़ दें, क्योंकि 10 साल राजनीति में बिताने के बाद भी वह (राहुल) यह नहीं सीख पाए कि भाषण कैसे देते हैं और न ही अपनी राजनीतिक सोच विकसित कर सके हैं.
वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर यूट्यूब पर एबीपी न्यूज़ का वही वीडियो मिला जो वायरल है. 14 जुलाई 2014 को अपलोडेड इस वीडियो का शीर्षक था, 'कांग्रेस नेता ने कहा- कोई उन्हें पप्पू कहता है, कोई मुन्ना, वह नेता नहीं बन सकते हैं'.
वीडियो में गुफरान आज़म सोनिया गांधी को पत्र लिखने का भी ज़िक्र करते हैं. पूरा वीडियो वायरल वीडियो के समान है.
आगे पड़ताल करने पर 16 अक्टूबर 2014 की हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गुफरान आज़म को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस से बर्खास्त कर दिया गया है. पिछले कुछ महीनों से वह लगातार सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मीडिया में आलोचना कर रहे थे जिसके चलते उनपर कार्रवाई की गई है. वह चार दशक से ज्यादा लम्बे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे. मध्यप्रदेश के बैतूल से 1980 में लोकसभा चुनाव जीता था और वह बाद में राज्यसभा सांसद भी रहे थे.
हिंदी अख़बार हिंदुस्तान की 02 अप्रैल 2015 की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता गुफरान आज़म का लम्बी बीमारी के बाद मुंबई के अस्पताल में आज निधन हो गया. वह सत्तर वर्ष के थे और हृदय रोग से पीड़ित थे.
उपरोक्त जांच से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है बल्कि 2014 लोकसभा चुनाव के बाद है.