फास्ट चेक
बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में मिस्र (egypt) के एक अनाथ आश्रम का प्रबंधक ओसामा मोहम्मद ओथमान है. भारत से इसका कोई संबंध नहीं है.
Claim
ये वलसाड के DPS SCHOOL Rajbag का टीचर शकील अहमद अंसारी है इसको इतना शेयर करो की ये टीचर और स्कूल दोनों बंद हो जाए । वीडियो वायरल हो ओर कार्यवाही हो
Fact
वायरल वीडियो में बच्चों को पीटते हुए नज़र आता व्यक्ति मिस्र के एक अनाथ आश्रम का प्रबंधक ओसामा मोहम्मद ओथमान है. अल अरेबिया की 4 अगस्त 2014 की रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो ओसामा मोहम्मद ओथमान से अलग हो चुकी पत्नी ने रिकॉर्ड किया था. रिपोर्ट में, ओथमान की पत्नी के हवाले से कहा गया, "वह बच्चों को पीटता था और इसलिए मैंने उसे फ़िल्माया." इसके अलावा, हमने पाया कि वलसाड शहर गुजरात में है जबकि डीपीएस राजबाग जम्मू के कठुआ में है.
Claim : ये वलसाड के DPS SCHOOL Rajbag का टीचर शकील अहमद अंसारी है इसको इतना शेयर करो की ये टीचर और स्कूल दोनों बंद हो जाए । वीडियो वायरल हो ओर कार्यवाही हो
Claimed By : facebook posts
Fact Check : False