Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • बुलंदशहर के एक मकान में हुए विस्फ़ोट...
फैक्ट चेक

बुलंदशहर के एक मकान में हुए विस्फ़ोट को फ़र्ज़ी सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया

बूम ने पाया कि इस घटना में किसी भी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है. जिस घर में विस्फ़ोट हुआ था उसके मालिक का नाम सतीश कुमार है. सतीश ने मकान राजकुमार को किराये पर दे रखा था.

By - Mohammad Salman |
Published -  7 April 2023 6:16 PM IST
  • बुलंदशहर के एक मकान में हुए विस्फ़ोट को फ़र्ज़ी सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया

    उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मकान में धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है यह विस्फ़ोट मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद शफ़ीक़ के घर में हुआ था और उनके घर केमिकल से भरे ड्रम भी बरामद हुए थे.

    बूम ने पाया कि इस घटना में किसी भी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है. जिस घर में विस्फ़ोट हुआ था उसके मालिक का नाम सतीश कुमार है. उन्होंने यह मकान राजकुमार नाम के एक व्यक्ति को किराये पर दिया था.

    सुदर्शन न्यूज़ यूपी ने बुलंदशहर की घटना के तीन वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “यूपी के बुलंदशहर जबरदस्त ब्लास्ट, 4 की मौत. मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद शफ़ीक़ के घर मे हुआ ब्लास्ट. घर से केमिकल से भरे ड्रम बरामद. आस-पास के मकान भी जमींदोज , मृतकों के शरीर के चिथड़े दूर-दूर तक बिखरे.”

    यूपी के बुलंदशहर जबरदस्त ब्लास्ट, 4 की मौत

    मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद शफ़ीक़ के घर मे हुआ ब्लास्ट

    घर से केमिकल से भरे ड्रम बरामद

    आस-पास के मकान भी जमींदोज , मृतकों के शरीर के चिथड़े दूर-दूर तक बिखरे

    @bulandshahrpol #Islam #quran pic.twitter.com/1HOOLropUk

    — Sudarshan UP (@SudarshanNewsUp) March 31, 2023

    ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

    सुदर्शन न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया.

    यूपी के बुलंदशहर में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, 4 की मौत I

    मस्जिद के पास मोहम्मद शफ़ीक़ के घर में मे हुआ ब्लास्ट I

    घर से केमिकल से भरे ड्रम हुआ बरामद I

    आस-पास के मकान भी हो गया जमींदोज I

    मृतकों के शरीर के चिथड़े दूर-दूर तक बिखरेI pic.twitter.com/ZvDZGRNI6z

    — Jitendra Pratap Singh (@JitendraStv) March 31, 2023

    ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

    राम त्यागी हिन्दू नाम के एक वेरीफ़ाइड ट्विटर हैंडल ने भी वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया.

    #UttarPradesh के #बुलंदशहर में जबरदस्त ब्लास्ट, 4 की मौत💥

    मस्जिद के पास में रहने वाले #मोहम्मद_शफीक के घर में हुआ ब्लास्ट 💥 घर से केमिकल से भरे हुए ड्रम बरामद, आस-पास के मकान भी क्षतिग्रस्त, मृतकों के शरीर के चिथड़े दूर-दूर तक बिखरे !#uttarpradeshnews #Bulandshahr pic.twitter.com/dJqN8dCUt9

    — Ram Tyagi Hindu (@RamTyagiHindu) March 31, 2023

    ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

    इसी दावे के साथ वीडियो को फ़ेसबुक पर बड़ी संख्या में शेयर में किया जा रहा है.





    पोस्ट यहां देखें.

    अशोक गहलोत के क्लिप्ड वीडियो को अमृतपाल सिंह का समर्थन करने के दावे से शेयर किया गया

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने वायरल वीडियो के साथ किये जा रहे दावे की सत्यता जांचने के लिए संबंधित कीवर्ड के साथ खोजबीन शुरू की तो ये वीडियो हमें एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 1 अप्रैल 2023 को अपलोड हुए एक वीडियो रिपोर्ट में मिला.

    रिपोर्ट में बताया गया है कि यूपी के बुलंदशहर में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ था. फैक्ट्री में ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास बने घर तक हिल गए. केमिकल फैक्ट्री में धमाके से 4 लोगों की मौत हो गई थी.

    इस संबंध में अधिक खोजबीन करने पर हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई है.

    दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, बुलंदशहर में एक मकान में हुए धमाके में महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में मारे गए लोगों में 3 हिंदू लड़के अभिषेक चंद्रपाल और विनोद हैं. उनके साथ मुस्लिम रईस और एक 5 वर्ष का बच्चा अहद भी था. वहीं, एक महिला का सिर भी बरामद हुआ है. इस हादसे में मरने वालों के शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए और उनके शरीर के टुकड़े दूर तक जाकर गिरे हैं.


    रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घर के मालिक सतीश कुमार हैं, जिन्होंने केमिकल डीलर राजुकमार को घर किराए पर दे रखा था. इस हादसे के बाद केमिकल डीलर राजकुमार को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस ने राजकुमार के भाई प्रमोद को भी गिरफ़्तार किया है.

    दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जिस घर में ब्लास्ट हुआ है वो खेतों के बीच में बना था. शुरुआती जांच में धमाके की वजह सिलेंडर फटना बताया गया है. इसमें केमिकल बनाया जा रहा था. यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के नया गांव में हुई है.

    इसके अलावा, हमने इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स को चेक किया लेकिन हमें मोहम्मद शफीक के घर हुए ब्लास्ट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली, जैसा कि दावा किया गया है.

    हमें जांच के दौरान इस हादसे के संबंध में बुलंदशहर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर 31 मार्च को ट्वीट किया गया एसएसपी श्लोक कुमार का बयान मिला.

    एसएसपी श्लोक कुमार के बयान के मुताबिक़, "घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों का परीक्षण करने पर सामने आया कि कंपनी का नाम ‘एमएस मेसर्स एयर स्‍टार ट्रेडर्स’ है, जोकि राजकुमार नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है. इनके पास कुछ केमिकल की डीलिंग का लाइसेंस था. राजकुमार के भाई व सहयोगी से पूछताछ की जा रही है. मकान मालिक को भी हिरासत में लिया गया है."

    थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत खेतों के बीच बने एक मकान में विस्फोट होने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की #अपडेट बाइट।@Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/Bl0IhMxCOD

    — Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) March 31, 2023


    एसएसपी बुलंदशहर के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर हमने ‘एमएस मेसर्स एयर स्‍टार ट्रेडर्स’ के बारे में खोजा तो इंडिया मार्ट की वेबसाइट पर कंपनी का ब्रोशर मिला, जहां बताया गया है कि कंपनी का मालिक राजकुमार है.

    हमने जांच में यह भी पाया कि बुलंदशहर पुलिस ने सुदर्शन न्यूज यूपी के उसी ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट में किए गए दावे को भ्रामक क़रार दिया.

    कृपया तथ्यो की जानकारी किये बिना भ्रामक खबर न फैलाये।

    — Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) April 1, 2023

    बूम ने इस मामले पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बुलंदशहर के एसएसपी, सीओ सिटी और कोतवाली सिटी थाने से भी संपर्क किया है लेकिन रिपोर्ट लिखे जाने तक हमें इनमें से किसी का जवाब नहीं मिला.

    श्रीनगर में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा का वीडियो पाकिस्तान का बताकर वायरल

    Tags

    Uttar PradeshBulandshahrcommunal spinFact Check
    Read Full Article
    Claim :   यूपी के बुलंदशहर में मस्जिद के पास मोहम्मद शफ़ीक़ के घर में हुआ ब्लास्ट. घर से केमिकल से भरे ड्रम हुआ बरामद
    Claimed By :  Sudarshan News & Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!