नदी पर बने पुल के कुछ ही सेकंड में ढह जाने का यह वीडियो फेक है
बूम ने पाया कि यह वीडियो एआई जनेरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल हाइव और Deepfake-O-Meter ने इसकी पुष्टि की है.

पानी से उफनाती नदी पर पुल के ढह जाने को दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इसे वास्तविक वीडियो समझते हुए कह रहे हैं कि करोड़ों रुपयों से नदी पर बना हुआ पुल सिर्फ 10 सेकंड में धराशायी हो गया.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल हाइव और Deepfake-O-Meter ने वीडियो के एआई से बने होने की संभावना 65 प्रतिशत से अधिक बताई है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बाढ़ ने देश के कई राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश, सहित कई राज्यों में गंभीर तबाही मचाई हुई है. गंगा, यमुना, बेतवा, सतलुज और चंबल जैसी प्रमुख नदियों के किनारे बसे गांवों में पानी भर गया है, सड़कें कट गईं और लाखों लोग विस्थापित हो रहे हैं.
आजतक की 28 अगस्त 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक 10 से ज्यादा राज्यों में 100 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. मौसम विभाग ने जम्मू, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 29 अगस्त से 1 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान और हिमाचल में भारी बारिश की संभावना जताई है. इस आपदा से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसी संदर्भ में यह एआई जनरेटेड वीडियो भी गलत दावे से वायरल है.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कितने करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ? सिर्फ 10 सेकंड में नदी पर बना हुआ पुल धराशायी हुआ.'
फेसबुक (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने पड़ताल के लिए इस वीडियो और दावे से संबंधित मीडिया रिपोर्ट खोजीं, लेकिन हमें वीडियो की पुष्टि करने वाली कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो हमें इसके एआई से बने होने का संदेह हुआ. इसकी पुष्टि करने के लिए हमने वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल जैसे Hive और Deepfake-O-Meter पर चेक किया.
Deepfake-O-Meter के WAV2LIP-STA (2022) मॉडल ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना लगभग 65 प्रतिशत बताई है.
वहीं हाइव ने भी वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 65 प्रतिशत से अधिक बताई है.


