क्या संबित पात्रा NDTV के कार्यक्रम में गेस्ट एंकर बनकर आए? फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में वायरल वीडियो को एडिटेड पाया है.
पिछले दिनों कारोबारी गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी(NDTV) का अधिग्रहण कर लिया. अडानी ग्रुप के द्वारा टेकओवर किए जाने के बाद एंकर रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया. इस पूरे घटनाक्रम से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा टीवी शो होस्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि "अडानी ग्रुप के अधिग्रहण के बाद संबित पात्रा एनडीटीवी पर गेस्ट एंकर बनकर आए".
हालांकि बूम ने अपनी जांच में वायरल वीडियो को एडिटेड पाया है.
गुलाब जामुन में पेशाब करते शख्स का प्रैंक वीडियो सांप्रदायिक दावों से वायरल
करीब 59 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में संबित पात्रा किसी टीवी शो के एंकर की भांति टीवी कार्यक्रम को होस्ट करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में संबित पात्रा का परिचय अंग्रेज़ी में किया जा रहा है. इतना ही नहीं संबित पात्रा कार्यक्रम शुरू होने से पहले शपथ लेते और पैनलिस्ट का परिचय कराते हुए भी नज़र आ रहे हैं. वीडियो में ऊपर की तरफ़ समाचार चैनल एनडीटीवी का लोगो भी मौजूद है.
वायरल वीडियो को फ़ेसबुक पर इस कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है, जिसमें लिखा हुआ है "यह देखो रवीश को अडानी से लात पड़वा कर भगा दिया और BJP ने NDTV को गोदी मीडिया बना दिया है। संबित पात्रा खुद गेस्ट एंकर बनकर आ रहे हैं".
फ़ेसबुक पर वायरल वीडियो वाले अन्य पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए sambit patra guest anchor कीवर्ड की मदद से यूट्यूब सर्च किया. सर्च में हमें अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल इंडिया टुडे के यूट्यूब अकाउंट पर 3 जून 2018 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था. यूट्यूब पर मौजूद इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में ही हमें वायरल वीडियो मिला.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन और टाइटल के अनुसार इंडिया टुडे के कार्यक्रम "टू द पॉइंट" के एक एपिसोड के लिए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को गेस्ट एंकर बनाया गया था. इस कार्यक्रम में चर्चा का विषय 'क्या एकजुट विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी के लिए असली चुनौती हैं' रखा गया था. संबित पात्रा के द्वारा होस्ट किए गए इस कार्यक्रम में सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी, भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव, तत्कालीन कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और टीएमसी समर्थक मनोजीत मंडल मौजूद थे.
अपनी जांच के दौरान हमने यह भी पाया कि अपने इस "टू द पॉइंट" कार्यक्रम में इंडिया टुडे सप्ताह में एक दिन ख़ास शख्सियतों को गेस्ट एंकर की भूमिका में आमंत्रित करता है. यूट्यूब पर हमें इसी कार्यक्रम के कई और वीडियोज मिले, जिसे कांग्रेस नेता शशि थरूर, भाजपा नेता जयंत सिन्हा और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी गेस्ट एंकर के रूप में होस्ट किया था.
इसलिए हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो इंडिया टुडे के कार्यक्रम "टू द पॉइंट" के गेस्ट एंकर वीकेंड स्पेशल एपिसोड का है, जिसमें भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को गेस्ट एंकर के तौर पर आमंत्रित किया गया था. साथ ही हमने यह भी पाया कि वायरल वीडियो में इंडिया टुडे के लोगो के ऊपर एनडीटीवी का लोगो एडिट करके लगाया गया है.
बता दें कि पिछले दिनों एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी RRPR होल्डिंग ने अडानी ग्रुप के विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को 99.9 प्रतिशत शेयर ट्रांसफर किए थे. शेयर ट्रांसफर होने के बाद अडानी ग्रुप को एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल गई. हालांकि ओपन ऑफर के बाद अडानी ग्रुप की एनडीटीवी में हिस्सेदारी करीब 37.5% हो गई.
शेयर ट्रांसफ़र होने के साथ ही प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने भी आरआरपीआर के निदेशक पद से इस्तीफ़ा दे दिया, यह जानकारी एनडीटीवी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी थी. रॉय दंपत्तियों के इस्तीफ़े के बाद एंकर रवीश कुमार ने भी एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया. अपने इस्तीफ़े के बाद रवीश कुमार वर्तमान में अपने यूट्यूब चैनल 'रवीश कुमार ऑफिशियल' पर अपनी बातें रख रहे हैं
गुजरात चुनाव में 'आप' को जीतते दिखाते वायरल ग्राफ़िक्स एडिटेड हैं