जे पी नड्डा ने त्रिपुरा में नहीं कहा 'बीजेपी की सरकार मतलब बलात्कार', एडिटेड वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. भाषण के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर वीडियो बनाया गया है
सोशल मीडिया पर अलका लाम्बा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का एक एडिटेड वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें 'बीजेपी का मतलब बलात्कार' कहते सुना जा सकता है. सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को वास्तविक मानकर शेयर करते हुए बीजेपी और जे पी नड्डा का मज़ाक बना रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
वृद्ध रिक्शा चालक की सालों पुरानी तस्वीर को हालिया बताकर शेयर किया गया
ट्विटर पर कांग्रेस नेता ललन कुमार ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा,'आज @JPNadda जी ने सच बोल ही दिया... सुनिए, "BJP की सरकार मतलब बलात्कार" ड्रोन और दूरबीन वाले जरूर सुने!!!'. आर्काइव वर्जन यहाँ है.
इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अलका लाम्बा में लिखा,'राम राम.. :( हे राम. भाजपाईयों से बेटियाँ बचाओ'. आर्काइव वर्जन यहाँ है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'आज @JPNadda जी ने सच बोल ही दिया...सुनिए, "BJP की सरकार मतलब बलात्कार" ड्रोन और दूरबीन वाले जरूर सुने!!!'
फेसबुक पर यह वीडियो काफ़ी वायरल है जिसे यहां और यहां भी देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर कर सर्च किया तो जे पी नड्डा नामक यूट्यूब चैनल पर भाषण का पूरा वीडियो मिला. वायरल वीडियो और इस वीडियो की पृष्ठभूमि और जे पी नड्डा के कपड़ें एक समान देखे जा सकते हैं. 12 जनवरी 2023 को अपलोड इस वीडियो में कहीं भी जेपी नड्डा 'बीजेपी सरकार का मतलब बलात्कार' नहीं बोलते हैं.
इस वीडियो के 21 मिनट 20 सेकंड पर जे पी नड्डा कहते हैं,'आपको अगर बीजेपी को याद करना है तो उसके साथ-साथ सीपीएम को भी याद करना होगा. याद रखो सीपीएम की सरकार मतलब बलात्कार, सीपीएम की सरकार मतलब बंद, सीपीएम की सरकार मतलब हड़ताल, सीपीएम की सरकार मतलब नारेबाजी. सीपीएम की सरकार यानी इंप्लॉयी के द्वारा इंप्लॉयी से लेवी लेना. सीपीएम की सरकार मतलब महंगा चंदा इकट्ठा करना, सीपीएम की सरकार इसका मतलब राजनीतिक दृष्टि से लोगों को समाप्त करना, सीपीएम की सरकार मतलब अपने विरोधियो की घर में घुसकर जीवन लीला समाप्त करना. ये होती है सीपीएम की सरकार.'
जे पी नड्डा आगे कहते हैं,'बीजेपी की सरकार मतलब हाई-वे, बीजेपी की सरकार मतलब इंटरनेट, बीजेपी की सरकार मतलब रेलवे, बीजेपी की सरकार मतलब एयरवेज, बीजेपी की सरकार यानी हॉस्पिटल, बीजेपी की सरकार मतलब भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त सरकार. ये हमको समझना होगा.'
स्पष्ट समझ सकते हैं कि वायरल वीडियो भाषण के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाई गयी है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो मिली. डिस्क्रिप्शन के मुताबिक यह वीडियो जे पी नड्डा की त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 12 जनवरी 2023 को हुई चुनावी सभा का है. इसमें भी उन्हें सीपीएम की सरकार को बलात्कार की सरकार बताते हुए बीजेपी को विकास की सरकार कहते सुना जा सकता है.
12 जनवरी 2023 की इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने त्रिपुरा के अगरतला में हुई जनसभा में सीपीएम सहित सभी विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम का ऐलान चुनाव आयोग जनवरी के आखिरी सप्ताह में कर सकता है. यही कारण है कि राजनीतिक दलों में हलचल तेज़ हो गयी है.
क्या पाक का झंडा लगे होने के कारण तोड़ी गई यूपी में मस्जिद? नहीं, वायरल दावा फ़र्ज़ी है